पीएम का आह्वान, करें महापर्व छठ की तैयारी

मोदी बोले, चिंता न करें मां, दिल्ली में बैठा है आपका बेटा

पटना। बिहार में विधान सभा चुनाव की सरगर्मी तेज है। भाजपा-जद (यू) गठबंधन के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी निरंतर चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान वह विपक्षी दलों पर जमकर हमले भी कर रहे हैं। छपरा में आयोजित चुनावी सभा में पीएम मोदी ने बिहार के महापर्व छठ पर बात की। उन्होंने महिलाओं का आह्वान किया कि आप छठ पर्व की तैयारी करो, आपका बेटा दिल्ली में मौजूद है। चिंता की कोई बात नहीं है। पीएम मोदी ने कोविड-19 (कोरोना वायरस) का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दुनिया में आज ऐसा कोई नहीं है, जिसे कोरोना वायरस ने प्रभावित न किया हो, जिसका इस महामारी ने नुकसान न किया हो। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में गरीब का चूल्हा जलता रहे, उसे दीपावली और छठ में कोई परेशानी न हो, इसके लिए गरीबों को मुफ्त अनाज दिया गया। अब किसी मां को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे, अरे मेरी मां, तुमने अपने इस बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, क्या वह तुम्हारी छठ पूजा की चिंता नहीं करेगा! प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज बिहार के सामने डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी ओर डबल-डबल युवराज भी हैं। उनमे से एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं। डबल इंजन की एनडीए सरकार बिहार के समुचित विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 3-4 साल पहले उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी डबल-डबल युवराज बस के ऊपर चढ़कर जनता के सामने हाथ हिला रहे थे। उत्तर प्रदेश की जनता ने वहां उन्हें घर लौटा दिया था। वहां के एक युवराज अब जंगलराज के युवराज से मिल गए हैं। उप्र में जो हश्र डबल-डबल युवराज का हुआ, वही अब बिहार में होगा। चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा-जद (यू) गठबंधन फिर से सत्ता में आकर बिहार के नागरिकों की सेवा करेगा।