अनलॉक-6.0 शुरू, गोवा में कसीनो भी खुलेंगे

दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को मिलेगी एंट्री

नई दिल्ली। देश में रविवार से अनलॉक-6.0 की शुरुआत हो गई है। ऐसे में नागरिकों को कुछ और पाबंदियों से निजात मिल गई है। हालांकि घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना अनिवार्य है। कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई का प्रावधान है। देश में कोविड-19 (कोरोना वायरस) का प्रकोप रूक नहीं पाया है। राहत की बात सिर्फ इतनी है कि पहले के मुकाबले कोराना संक्रमित नए केस अब कम हो गए हैं। रिकटवरी और डेथ रेट भी सुधर रहा है। इस बीच देश में अनलॉक-6.0 शुरू हो गया है। दिल्ली में अब बसों को पूरी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति मिल गई है। पश्चिम रेलवे मुंबई में कुछ विशेष ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है। विगत एक जून से अनलॉक-1.0 की प्रक्रिया आरंभ की गई थी। यह प्रक्रिया अब छठे चरण में आ पहुंची है। सरकार धीरे-धीरे नियमों के साथ चीजों की शुरुआत कर रही है। अनलॉक-6.0 में सरकार ने कुछ और रियायत दी है। गोवा में कसीनो और उत्तर प्रदेश में दुधवा टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। इसके अलावा असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में एलिफेंट सफारी पर कोई रोक-टोक नहीं रहेगी। जम्मू-कश्मीर के प्रख्यात मां वैष्णो देवी मंदिर में पहले से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। मंदिर में पहले सिर्फ 7 हजार श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति थी, मगर अनलॉक-6.0 के बाद अब 15 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन कर सकेंगे। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि रविवार से डीटीसी बसों में यात्री पूरी सीटों का इस्तेमाल कर सकेंगे। यात्रियों को सफर के दरम्यान मास्क पहनना होगा। किसी भी यात्री को डीटीसी और क्लस्टर स्कीम बसों में खड़े होने की अनुमति नहीं मिलेगी। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मद्देनजर विगत 25 मार्च को देशव्यापी लॉक डाउन लागू कर दिया गया था। कोरोना और लॉक डाउन ने प्रत्येक नागरिक को प्रभावित किया। अनलॉक प्रक्रिया के जरिए अर्थव्यवस्था को पुन: पटरी पर लाने की कोशिश हो रही है।