संभव जनसुनवाई: अगले मंगल को दोबारा यहीं शिकायत मिली तो होगी अधिकारियों पर कार्रवाई: नगर आयुक्त

-संभव में प्राप्त हुए 41 संदर्भ, विभागीय अधिकारियों ने की जनसुनवाई

गाजियाबाद। नगर निगम परिसर में संभव जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। सामने नगर आयुक्त बैठे थे तो कई समस्याओं का हाथोंहाथ निस्तारण हो गया। कुछ समस्याओं को एक-दो दिन के अंदर हल कराने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। साथ ही यह भी चेताया कि अगर अगले मंगलवार को अगर यही समस्याएं फिर से आईं तो कार्रवाई तय है। नगर निगम द्वारा किए जा रहे प्रयासों को लेकर उन्होंने शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लिया। मंगलवार को नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के समक्ष 41 संदर्भ प्राप्त हुए। जिसमें कुछ समस्याओं का उन्होंने तत्काल निस्तारण किया और अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए संबधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश।

संभव जनसुनवाई में समस्त जोनों के निवासी अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर निगम अधिकारियों के समक्ष पहुंचते हैं। जिसमें विस्तार से नगर आयुक्त की उपस्थिति में चर्चा की जाती है। नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए जाते हैं। मौके पर जोनल प्रभारियों द्वारा भी जाकर कार्यवाही कराई जा रही है। नगर आयुक्त ने समस्या लेकर आए शिकायताकर्ताओं की न केवल समस्या सुनी, बल्कि उनको आश्वत किया कि जहां की शिकायत उनके द्वारा दर्ज कराई गई है वहां का स्वयं जायजा लेंगे। नगर आयुक्त की इस कार्यशैली से जहां लोगों की समस्याओं का निस्तारण हो रहा है, तो वहीं लोगों में भी अब एक विश्वास की उम्मीद जगने लगी है। क्योंकि जिस समस्या के निस्तारण के लिए फरियादियों को निगम कार्यालय के पहले चक्कर काटने पड़ते थे।

वहीं उनकी समस्या का निस्तारण कम समय में हो रहा है और नगर आयुक्त खुद भी इसका फीडबैक ले रहे है। जिसके चलते निगम के अधिकारी भी शिकायतों के निस्तारण में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं। संभव के दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संजीव सिन्हा, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज सिंह, जलकल विभाग से योगेंद्र यादव व अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।