प्रधानमंत्री आवास योजना: 265 भवनों का लॉटरी ड्रा से आवंटन

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नूरनगर में निजी बिल्डर द्वारा बनाए गए 265 भवनों का लाटरी ड्रा से आवंटन किया गया। बुधवार को लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में सुबह 11 बजे से शासन से गठित समिति एडीएम एलए श्याम अवध चौहान की अध्यक्षता एवं संयोजक जीडीए अपर सचिव सीपी त्रिपाठी, सदस्य फाइनेंस कंट्रोलर अशोक कुमार वाजपेयी, डूडा के परियोजना अधिकारी संजय पथेरिया, जीडीए के प्रभारी कंप्यूटर आदि अधिकारी एवं आवेदकों के बीच 265 भवनों का लाटरी ड्रा से आवंटन किया गया।

जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि निजी बिल्डर मैसर्स एन्थम यशकीर्ति इंफ्रा सिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम नूरनगर के खसरा संख्या-823,826 एवं ग्राम सद्दीकनगर के खसरा संख्या-839, 840, 841, 842 आदि में गु्रप हाउसिंग में भवनों का निर्माण किया गया हैं। इन 265 भवनों का पात्र आवेदकों और इसी योजना में 9 वेटिंग आवेदकों का भवनों का आवंटन लाटरी ड्रा से बॉक्स में पर्ची डालकर किया गया। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से लाटरी से भवनों का आवंटन किया। लाटरी ड्रा से किए गए भवनों के आवंटन होने के बाद जिन आवेदकों को मकान आवंटित हुए। उनके चेहरे खिल उठे। इन भवनों के लिए आवेदक लंबे समय से मकान पाने के इंतजार में थे।