ग्राम पंचायतों पर प्रमाण आधारित नियोजन को दे बढ़ावा: अभिनव गोपाल

गाजिायबाद। जनपद की ग्राम पंचायत स्तर पर प्रमाण आधारित नियोजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत स्तर पर क्रियान्वयन के संबंध में प्रगति को लेकर बैठक की गई। शुक्रवार को विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स (पीडीआई) पंचायतों के माध्यम से एसएलडीजी की प्रगति के आकलन को लेकर जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति के साथ बैठक की। इस दौरान परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव,जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि पंचायत डेवलपमेंट इंडैक्स एक बहुआयामी वार्षिक प्रकिया होगी। इसमें पंचायत स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, कृषि, पशुपालन, बैंकिंग, आजीविका, खाद्य सुरक्षा, आवास, रोजगार एवं इंफ्रास्ट्रक्चर आदि पर आधारभूत गुणवत्तापूर्ण 577 इंडिकेटर पर डाटा संकलन व उनका विभिन्न स्तर पर सत्यापन एक महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध कार्य होगा। इसमें ग्राम पंचायतों के कार्य प्रदर्शन द्वारा उक्त क्षेत्रों में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे प्रयासों का आंकलन किया जा सकेगा। पंचायत डेवलपमेंट इंडैक्स के कार्य होने से ग्राम स्तर पर विकास कार्यों का बेहतर नियोजन वार्षिक जीपीडीपी योजना बेहतर तरीके से निर्माण होगा। इसके लिए विभिन्न विभागों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित होकर ग्रामों में तेज गति से विकास कार्य कराया जाना संभव होगा।