चीफ सेक्रेट्री दुर्गाशंकर मिश्र ने ग्रेटर नोएडा में रोबोटिक्स कंपनी का किया निरीक्षण वेद वन पार्क में सनातन संस्कृति को लेकर कहीं ये बात …

नोएडा में चीफ सेक्रेट्री ने तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ की बैठक, विभिन्न विकास योजनाओं के प्रगति को लेकर ली जानकारी। चीफ सेक्रेट्री के निरीक्षण के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, डीएम मनीष वर्मा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी, एसीईओ संजय खत्री, यमुना प्राधिकरण के एसीईओ कपिल सिंह, एडीएम डॉ. नितिन मदान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
विजय मिश्रा (उदय भूमि)
नोएडा/ग्रेटर नोएडा। चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्र ने शुक्रवार को नोएडा में तीनों विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद चीफ सेक्रेट्री ने नोएडा में वेद वन पार्क पहुंचे और पार्क की विशेषताओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद चीफ सेक्रेट्री ग्रेटर नोएडा ईकोटेक 10 स्थित रोबोटिक्स कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजी पहुंचे और यहां रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी ली। चीफ सेक्रेट्री ने रोबोट बनाने की प्रक्रिया को बारीकी से समझा। इस दौरान उनके साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, डीएम मनीष वर्मा, एडीएम डॉ. नितिन मदान, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी, ओएसडी विशु राजा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। नोएडा पहुंचने पर चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्र सेक्टर-78 स्थित वेद वन पार्क का निरीक्षण किया। वेद वन पार्क सनातन संस्कृति को प्रदर्शित करने वाला पहला थीम बेस्ड वैदिक पार्क है। यह पार्क काफी पापूलर हो रहा है और इसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। चीफ सेक्रेट्री ने वेद वन पार्क की खासियत के बारे में जानकारी ली। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम, एसीईओ संजय खत्री, एसीईओ सतीष पाल, महाप्रबंधक जल आरपी सिंह, निदेशक उद्यान महेंद्र प्रकाश, उप महाप्रबंधक विजय रावल, राजेश कुमार, आनंद मोहन समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 10 स्थित रोबोटिक्स कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजी के फंक्शनल होने के बाद पहली बार इस कंपनी का भ्रमण करने पहुंचे चीफ सेक्रेट्री ने रोबोटिक्स से जुड़ी टेक्नोलोजी को लेकर जानकारी लेते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। इस कंपनी में बीते साल से उत्पादन भी शुरू हो चुका है। चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्र ने कंपनी प्रबंधन का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि स्टार्टअप में रोबोटिक्स की आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर इस तरह का उद्यम स्थापित करना बहुत सराहनीय है। उन्होंने रोबोटिक्स उद्योग का और विस्तार कर देश की तरक्की में भागीदार बनने की अपील की। बता दें कि एडवर्ब टेक्नोलॉजी रोबोटिक्स फील्ड में उत्तर प्रदेश की पहली सबसे बड़ी कंपनी है। इसका इस्तेमाल माल ढुलाई समेत कई कार्यों में किया जाता है। यह कंपनी आवंटन से करीब एक साल में रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हो गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कंपनी का भ्रमण कर चुके हैं। एक हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। कंपनी इसका और भी विस्तार करने के लिए प्रयासरत है।

वेद वन पार्क के निरीक्षण के दौरान दुर्गा शंकर मिश्र ने हिंदू संस्कृति से जुड़े सात ऋषि अगस्त्य, अत्री, भारद्वाज, गौतम, जमदग्नि, वशिष्ठ और विश्वामित्र की मूर्तियों को देखा। चीफ सेक्रेट्री  ने कहा कि वेद वन पार्क में संस्कृति और सनातन धर्म से जुड़ा है। इस तरीके के पार्क विकसित करने से लोग खुंद को सनातन संस्कृति से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने और इससे युवा पीढ़ियों को जोड़ना चाहिये। उन्होंने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सनातन धर्म और वैदिक संस्कृति के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित किये जाये। वेदवन पार्क में लगे हुए म्यूरल और स्कल्पचर पर बार कोड लगने के लिए कहा। जिससे पार्क में आने वाले लोगों को वैदिक पुरातन संस्कृति और ऋषियों मुनियों के द्वारा किए गए योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि जगह-जगह ऑडियो और वीडियो की व्यवस्था की जाए। आने वाले लोगों को वीडियो के माध्यम से भी सनातन संस्कृति के बारे में बताया जाए। मुख्य सचिव वेद वन पार्क में लगभग आधा घंटा रहे। पार्क में प्राचीन भारतीय संतों की मूर्तियां लगाई गई  हैं। पार्क में हर शाम वॉटर लेजर शो चलाया जाता है। इसमें 30 मिनट तक वेद और पुराणों की जानकारी दी जाती है। वेद वन पार्क करीब 12 एकड़ में 28 करोड़ रुपये लागत से प्राधिकरण ने बनाया है। वेद वन पार्क भारतीय वेदों की थीम पर आधारित है। वैदिक ऋषि मुनियों से प्रेरित होकर इस पार्क का निर्माण किया गया है। इस पार्क का नाम ज्ञान और बुद्धि के मूल वेद से लिया गया है। पार्क में तीन प्रवेश द्वार हैं जो 45 मीटर, 30 मीटर और 18 मीटर के बनाये गए हैं। इस पार्क में सात ऋषि अगस्त्य, अत्री, भारद्वाज, गौतम, जमदग्नि, वशिष्ठ और विश्वामित्र की मूर्तियों को पार्क में स्थापित किया गया है। पार्क में ओपन जिम, एम्फीथिएटर और खान-पान के लिए रेस्टोरेंट की भी व्यवस्था है।