पीएम आवास मेंं भवनों का गुणवत्तापूर्ण कराए निर्माण: असीम अरुण

-डासना में निर्माणाधीन 432 ईडब्ल्यूएस भवनों का प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जीडीए द्वारा डासना में निर्माणाधीन 432 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कार्य मौके पर जाकर जिले के प्रभारी असीम अरूण ने निरीक्षण किया। शनिवार को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण ने जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह, प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता आलोक रंजन आदि अधिकारियों के साथ डासना में निर्माणाधीन भवनों का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंंचे। उन्होंने डासना में निर्माणाधीन 432 ईडब्ल्यूएस भवनों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि भवनों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द निर्माण पूरा कराया जाए। जीडीए सचिव ने प्रभारी मंत्री असीम अरूण को अवगत कराया कि जीडीए द्वारा अर्फोडेबल हाउसिंग इन भवनों का बिल्डर से निर्माण कराया जा रहा है।

यह भवन 2.80 लाख दुर्बल आय वर्ग के लोगों के लिए भवनों का निर्माण किया जाना था। जीडीए द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3496 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कराया जा रहा है।इनमें से मधुबन-बापूधाम योजना में 856 ईडब्ल्यूएस भवन,डासना में 432 ईडब्ल्यूएस भवन,नूरनगर में 480 भवन,प्रताप विहार में 1200 भवन एवं निवाड़ी में 528 भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। डासना में 432 भवनों में आंतरिक विकास कार्य जारी है। इनमें 192 भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है। बाकी 240 भवनों का फिनिशिंग का कार्य फरवरी-2024 तक पूरा हो जाएगा। राज्यमंत्री ने लाभार्थियों को भवनों पर कब्जा दिए जाने के निर्देश दिए।

भवनों में पेयजल आपूर्ति, शौचालय निस्तारण, बिजली सप्लाई संबंधी कार्य जल निगम, विद्युत वितरण निगम द्वारा किए जाने है। इस वजह से कार्य पूरा नहीं हो पाए है। लाटरी ड्रा के जरिए लाभार्थियों को मकानों का आवंटन किया जा चुका हैं। मगर जल आपूर्ति, बिजली सप्लाई का काम पूरा नहीं होने की वजह से लाभार्थी को भवनों पर कब्जा नहीं दिया जा सका है। राज्यमंत्री ने निर्देशित किया कि जीडीए द्वारा निर्मित कराए जा रहे भवनों के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। जो भी कार्य बचे हुए है। उनका गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द कार्य पूरा कराए जाने के निर्देश दिए।