ग्राम लतीफपुर तिबड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन

-विकसित भारत के संकल्प को साकार करना हर नागरिक का कर्तव्य है: अरुण असीम
-मोदी जी साथ दें और विकसित भारत बनाने में अपना सहयोग करें: डॉ. मंजू शिवाच

मोदीनगर। मोदीनगर के ग्राम लतीफपुर तिबड़ा में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण मंत्री अरूण असीम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के शुरुआत में प्रधानमंत्री का रिकार्ड किया गया संदेश, विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो, प्रारम्भिक चलचित्र का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई। मंत्री द्वारा छात्रों, किसानों, उज्जवला योजना, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, शिशु पोषण किट सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को समान, प्रमाण पत्र आदि वितरित किए गए। इसके बाद स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने आंगनबाड़ी सहायिकाओं को हॉट कूक सेट दिए। उसके उपरान्त अन्नाप्राशन किया गया और गोद भराई कार्यक्रम किया गया। मोदीनगर विधायक मंजू शिवाच ने कहा कि मोदी सरकार पहली ऐसी सरकार हैं जो आपके हक को आप तक पहुंचाने के लिए आपके द्वार तक आई हैं। मोदी जी ने विकसित भारत का जो प्रण लिया हैं वे उसी की ओर अग्रसर हैं जिसमें आप सभी का साथ बेहद जरूरी है। इसलिए मोदी जी साथ दें और विकसित भारत बनाने में अपना सहयोग करें।

मंत्री अरुण असीम ने कहा कि मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करना हर नागरिक का कर्तव्य है। हमार भारत के पास विकसित भारत बनने के लिए हर प्रकार व्यवस्था हैं, हमें सिर्फ अपने कार्यों के प्रति ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और लगन से करने की आवश्यकता है, तब वह दिन दूर नहीं जब हमारा देश विकसित देश बन जाएगा। कृषि गतिविधियों पर सत्र ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत की गयी तथा पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जागरूकता रखने वाले और सहयोगी किसानों सुशील त्यागी, कैलाश त्यागी, आस मोहम्मद, बिजेंद्र, राजन त्यागी को सम्मानित किया गया। ड्रोन द्वारा उर्वरक स्प्रे का प्रदर्शन किसान सुशील त्यागी के सरसो के खेत पर कराया गया। महिला एसएचजी सदस्यों-स्कूली छात्रों-स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां-तेरा जलवा जलवा, स्वच्छता गीत आदि सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं, स्थानीय खिलाडिय़ों आदि का अभिनंदन करते हुए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें छात्रों एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया।

ग्राम पंचायत की उपलब्धियों का जश्न- भूमि रिकॉर्ड का 100त्न डिजिटलीकरण, ओडीएफ+ स्थिति, जल जीवन मिशन की संतृप्ति, आदि पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। स्वास्थ्य शिविर (टीबी स्क्रीनिंग, जनजातीय क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग) के शिविर लगाकर जांच की गई, पीएम उज्ज्वला के अलावा कार्यक्रम में राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, सहकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, अग्रणी जिला प्रबन्धक, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आपूर्ति एवं विपणन विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जनमानस की समस्याओं सुना गया और सुझावों पर विचार किया गया। कार्यक्रम में ममता त्यागी जिला पंचायत सदस्य, सूचेता सिंह ब्लॉक प्रमुख भोजपुर, जगवीरी देवी ग्राम प्रधान, मोहम्मद जुनैल पंचायत सचिव सहित सीडीओ अभिनव गोपाल, पीडी प्रदीप नारायण दीक्षित, डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तव, डीबीडब्लूओ पीयूष चन्द राय, एसडीएम मोदीनगर, एसीपी ज्ञान प्रकाश, बीडीओ पीयूष गोयल सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व किसानों, महिलाओं, छात्राओं सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।