राहुल गांधी ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन, केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने किया स्वागत

रद्रप्रयाग। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की व्यस्तता के बीच रविवार को बाबा केदार की शरण में पहुंचे। राहुल गांधी के इस दौरे को सॉफ्ट हिंदुत्व की कांग्रेस की रणनीति से जोड़ा जा ही रहा है, साथ में चुनावी राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के आक्रामक प्रचार के सामने राहुल की जवाबी राजनीति के रूप में देखा जा रहा है। बाबा केदार से गहरा जुड़ाव रखने वाले मोदी प्रतीकों की राजनीति के महारथी के रूप में कांग्रेस की कठिनाई बढ़ाते रहे हैं। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को हेलीकाप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा के धाम में पूजा-अर्चना कर पुजारियों से भेंट मुलाकात की। तीर्थ पुरोहित समाज श्री केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने केदार सभा मीडिया प्रभारी पंडित पंकज शुक्ला, आचार्य संतोष त्रिवेदी, पंडित आनंद शुक्ला के साथ रूद्राक्ष माला व ब्रम्हकमल देकर राहुल गांधी का स्वागत किया।

अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। यह राहुल गांधी की निजी यात्रा बताई जा रही है। राहुल गांधी ने अपनी इस उत्तराखंड दौरे पर पार्टी पदाधिकारियों से भेंट का कोई कार्यक्रम नहीं रखा है। उनकी इस यात्रा को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है। पूजा अर्चन के बाद राहुल गांधी ने श्रद्धालुओं और पंडा पुरोहितों से मुलाकात की। राहुल गांधी की एक झलक देखने के लिए श्रद्धालु में काफी उत्साह दिखाई दिया। राहुल गांधी के दौरे को लेकर केदारनाथ धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि राहुल गांधी पूरे 8 साल बाद दूसरी बार केदारनाथ आए हैं। इससे पहले साल 2015 में पैदल चल कर राहुल गांधी केदारनाथ आए थे। अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा राहुल गांधी की केदारनाथ धाम यात्रा निजी और आध्यात्मिक यात्रा है। जिसे लेकर एआईसीसी या राहुल गांधी के ऑफिस से कोई कार्यक्रम भी जारी नहीं किया गया है। केदारनाथ बाबा के दर्शन के लिए आने वाले सभी भक्तों का स्वागत है।