शिक्षा की गुणवत्ता के लिए विद्यालयों का करें नियमित निरीक्षण: अभिनव गोपाल

-जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा सीडीओ ने दिए सख्त निर्देश
गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में आयोजित हुई। सीडीओ ने बैठक के प्रारंभ में राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त समीक्षा बिंदुओं पर जनपद की स्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों एवं समस्त संबंधित को रिपोर्ट तैयार करने को कहा। शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक के अंतर्गत सीडीओ ने  नवंबर माह में परियोजना से प्राप्त हुए समस्त पत्रावली और उसके अनुपालन की आख्या मांगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने सीडीओ को बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं के अनुपालन की प्रदेश स्तर पर जनपद की स्थिति से अवगत कराया। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुणाल मुद्गल ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नवंबर माह की छात्र उपस्थिति में जनपद ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा डॉ राकेश कुमार को सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी अवार्ड प्राप्ति, खंड शिक्षा अधिकारी जमुना प्रसाद की निपुण योजनाओं को राज्य से प्रशस्ति प्राप्त करने पर प्रशस्ति प्रदान की गई। रूबी शर्मा प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय गढ़ी कटिया के मिशन शक्ति कार्यक्रम बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति प्रदान की गई।
जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन टिंकू कंसल ने खाद्यान्न से संबंधित शासनादेश में हुए परिवर्तनों से अवगत कराया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण अरविंद शर्मा द्वारा नेट परीक्षा, माता समूह के ओरियंटेशन और निपुण भारत कार्य योजना के बारे में अवगत कराया। जिला समन्वयक एमआईएस रुचि त्यागी ने जनपद के संपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए डाटा प्रस्तुतीकरण के बारे में अवगत कराया। सीडीओ नेे कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स पर जो गैप पाया गया उसे दूर करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लेकर समय से इन्हे पूरा करने के निर्देश दिए। एनजीओ द्वारा बनाए जा रहे 4 स्कूलों का कायाकल्प करने के संबंध में स्थिति को जाना। सीडीओ ने बेसिक शिक्षा विभाग में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ उन्हें समय से पूर्ण कराने के लिए रणनीति बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बीटीएफ टीम को अपने लक्ष्यों के सापेक्ष निरीक्षण करने के लिए भी निर्देशित किया। जिससे शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकें। एसआरजी टीम से निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रगति पर जानकारी ली गई। बैठक में जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, उप प्राचार्य ज्योति दीक्षित, एनजीओ से शिवम, खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार, जमुना प्रसाद, सर्वेश कुमार,कुसुम सिंह, भूपेश दिनकर, विश्वजीत सिंह राठी, समस्त जिला समन्वयक, एसआरजी पूनम शर्मा, देवांकुर, विनीता त्यागी व एआरपी संजय शर्मा, राजपाल यादव, मनीष, रेणु, पवन, लता, छविकांत आदि उपस्थित रहे।