बगैर नक्शा स्वीकृत कराए अवैध निर्माण को जीडीए ने किया ध्वस्त

-मोरटी में अवैध प्लॉटिंग, ध्वस्त किए ऑफिस, गेट व बैंक्वेट हॉल

गाजियाबाद। बगैर नक्शा स्वीकृत कराए अवैध रूप से गांव मोरटी राजनगर एक्सटेंशन के पास करीब 10 बीघा जमीन में प्लाटिंग किए जाने के चलते बेचने के लिए बनाए गए कॉलोनाइजर के ऑफिस, अवैध कॉलोनी के गेट व बैंक्वेट हॉल को बुलडोजर चलाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने ध्वस्त कर दिया। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के आदेश पर अवैध निर्माण व प्लाटिंग पर यह कार्रवाई की गई। गुरूवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-1 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा सिंह के निर्देशन में प्रवर्तन जोन के सहायक अभियंता प्रबुद्धराज सिंह,अवर अभियंता मनोज गौड़ व जीडीए पुलिस की मौजूदगी में जोन क्षेत्र के गांव मोरटी राजनगर एक्सटेंशन में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि प्रवर्तन जोन-1क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोरटी के खसरा संख्या-285,286 पर बगैर नक्शा स्वीकृत कराए अवैध रूप से बैंक्वेट हॉल का निर्माण किया जा रहा था। इसके साथ ही कॉलोनाइजर द्वारा अवैध कॉलोनी काटने के लिए अवैध रूप से प्लॉट बेचने के लिए ऑफिस बनाया हुआ था। बैंक्वेट हॉल, अवैध कॉलोनी के गेट व ऑफिस को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। अवैध रूप से बैंक्वेट हॉल बनाने एवं ऑफिस बनाकर प्लाटिंग करने वाला कालोनाइजर राजेश भारद्वाज पेट्रोलियम मंत्रालय में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बताता है। आरोप है कि इस अवैध कॉलोनी के बराबर में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में कार्यरत पवन कुमार नामक व्यक्ति के इसके बराबर में प्लॉट की बाउंड्रीवाल तोड़कर उसे कब्जा करने का भी प्रयास किया गया। प्लॉट स्वामी के साथ इनके द्वारा मारपीट किए जाने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।