यीडा सीईओ की पहल से सड़कें रहेंगी और चकाचक

-बनने के पांच साल बाद तक निर्माण एजेंसी उसका रखरखाव करेगी

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह एक पहल से यीडा सिटी की सड़कें खराब नहीं होंगी। निर्माण के पांच साल बाद तक निर्माण एजेंसी उसका रखरखाव करेगी। आगामी बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव रखा जाएगा। प्रस्ताव पास होते ही इसे लागू कर दिया जाएगा।

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में ठेकेदारों के जरिये सड़कों का निर्माण करवाता है। निर्माण के बाद मरम्मत का काम प्राधिकरण करता है। कई बार सड़क तय समय से पहले टूट जाती है। ऐसे में आम जन के साथ-साथ प्राधिकरण भी परेशान रहता है। इसको देखते हुए यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह बड़ी पहल करने जा रहे हैं। वह नियमों में बदलाव करेंगे। इन बदलावों को लेकर आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। 24 जून को होने वाली बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।

नये प्रस्ताव के मुताबिक, जो भी संस्था, एजेंसी एवं ठेकेदार सड़क का निर्माण करेगा। उसे ही उस सड़क का पांच साल तक रखरखाव करना होगा। यह शर्त टेंडर में शामिल की जाएगी। इससे सड़क दुरुस्त रहेगी। जब उसी ठेकेदार को रखरखाव करना होगा तो वह गुणवत्ता पर पूरा ध्यान रखेगा। इन बिंदुओं को देखते हुए यमुना प्राधिकरण यह बड़ा निर्णय लेने जा रहा है। इस फैसले से आम जन को राहत मिलेगी। तो यमुना प्राधिकरण को आर्थिक बचत होगी।