नूरनगर में अवैध बनाए गए बारातघर व स्वीमिंग पूल पर जीडीए ने लगाई सील

गाजियाबाद। शहर में बिना नक्शा पास कराकर भवन निर्माण कराने वालों की अब खैर नहीं है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) गिन-गिनकर इस तरह के भवनों को चिन्हित कर कार्रवाई कर रहा है। जीडीए ने अब अवैध निर्माण एवं अवैध कॉलोनी के साथ अवैध रुप से बनाए गए बैंक्वेट हॉल, बारात घर व स्वीमिंग पुल पर भी अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है। गाजियाबाद में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स की सख्ती का असर इस तरह दिख रहा है कि अब अवैध निर्माण पर प्रतिदिन अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को जीडीए उपाध्यक्ष के आदेश पर जीडीए प्रवर्तन जोन-1 में नूरनगर क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए बारातघर व निर्मित स्वीमिंग पूल पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। जीडीए प्रवर्तन जोन-1 की प्रभारी एवं ओएसडी कनिका कौशिक ने अवर अभियंता की मौजूदगी में मौके पर पहुंच कर राम निवास पाल, भूप सिंह पाल, नरेंद्र पाल, अवध किशोर पुत्र दुलीचन्द द्वारा ग्राम नूरनगर के खसरा संख्या-522 में ग्रीन बैल्ट की जमीन पर अवैध रूप से बनाए जा रहे बारात घर को सील कर दिया। इसके अलावा ईश्वर दास द्वारा ग्राम मोरटी के खसरा संख्या-70 में अवैध रूपर से बनाए गए स्विमिंग पूल पर भी विधिवत सील करने की कार्रवाई की गई। जीडीए ओएसडी ने कहा कि जीडीए सीमा क्षेत्र में जीडीए से स्वीकृत मानचित्र के अनुसार ही निर्माण अनुमन्य होगा। किसी भी वादग्रस्त, विवादित निर्माण में भवनों का क्रय-विक्रय न करें। अवैध निर्माण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।