2 जवान शहीद, घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक बार फिर आतंकियों का घिनौना कारनामा सामने आया है। बौखलाए आतंकियों ने पुलिस काफिले पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में 2 पुलिस कर्मी शहीद हो गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई है। वारदात के बाद हरकत में आए सुरक्षा बलों ने समूचे क्षेत्र की नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक सशस्त्र आतंकियों ने श्रीनगर के बारजुला क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला किया है। हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं। आतंकी हमले में घायल पुलिस कर्मियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था, मगर वहां उनकी मौत हो गई। उपचार के दौरान उन्हें नहीं बचाया जा सका। यह वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि एक सशस्त्र आतंकी अचानक आता है और डयूटी पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा देता है। आतंकी का चेहरा भी सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है। उधर, श्रीनगर में पुलिस टीम पर आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया है। इस समय क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हमले में कुल कितने आतंकी शामिल थे, अभी इसका पता लगाया जा रहा है। यह जानकारी भी जुटाई जा रही है कि पुलिस टीम पर हमले के पीछे किस आतंकी संगठन का हाथ है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जनपद में आज सुबह सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी ढेर कर दिए। हालांकि इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया। जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में कई आतंकी संगठन अभी भी सक्रिय हैं। इन संगठनों से सुरक्षा बलों को निरंतर चुनौती मिल रही है।