समाधान दिवस: म्यूटेशन समेत अन्य 11 प्रकरण आए, 2 का निस्तारण

गाजियाबाद। जीडीए सभागार में सोमवार को आयोजित समाधान दिवस में कुल 11 प्रकरण आए। इनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। जबकि अन्य प्रकरण की फाइलें तलब की गई है। ताकि इनका भी जल्द निस्तारण किया जा सके। अभी तक 270 प्रकरणों का निस्तारण किया गया हैं।जीडीए सभागार में जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें संपत्ति के साथ प्रवर्तन अधिकारी भी मौजूद रहे। सोमवार को समाधान दिवस में कुल 11 प्रकरण आए। इसमें सबसे अधिक म्यूटेशन की समस्या लेकर लोग शिविर में पहुंचे।

अपर सचिव को अपनी समस्या बताई। इसके बाद अपर सचिव ने संबंधित जोन के बाबू से उनकी मौके पर ही फाइलें मंगवाई और निस्तारण नहीं होने के बारे में जानकारी ली। अपर सचिव ने दो प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण करवा दिया। जबकि 9 मामले में कोर्ट के छोड़कर अन्य की फाइलें तलब कर जल्द निस्तारण करने को कहा है। इसमें एक मामला ऐसा है जो करीब एक साल तक लंबित पड़े था। अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को समाधान दिवस लगाया जा रहा है। इसमें लोग आपनी समस्या का समाधान कर रहे हैं। 22 मई से लेकर पांच जून तक कुल 270 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।