साथ : किसानों को तृणमूल कांग्रेस का समर्थन

सीएम ममता बनर्जी ने फोन कर बात भी की

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के समर्थन में अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उतर आई हैं। दिल्ली में डटे किसानों से ममता बनर्जी ने शुक्रवार को फोन पर बात की। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने दिल्ली आकर किसानों से मुलाकात की। टीएमसी की ओर से उन्हें पूर्ण समर्थन देने की बात कही गई। दिल्ली में किसान आंदोलन आज 9वें दिन भी जारी रहा। नए कृषि कानूनों के विरोध में देश के विभिन्न राज्यों के किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसान आंदोलन को अब तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का समर्थन भी मिल गया है। टीएमसी प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को किसानों से फोन पर बात की। इस दरम्यान उन्होंने किसानों को एकजुटता व समर्थन का संदेश दिया। ममता बनर्जी ने इस संबंध में ट्वीट भी किया। ट्वीट में उन्होंने कहा कि 14 साल पहले 4 दिसंबर 2006 को मैंने कोलकाता में 26 दिन की भूख हड़ताल शुरू की थी। मेरी मांग थी कि कृषि भूमि का जबरन अधिग्रहण न किया जाए। मैं उन सभी किसानों के प्रति एकजुटता व्यक्त करती हूं, जो केंद्र द्वारा बगैर चर्चा किए लाए गए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। उधर, टीएमसी के राज्य सभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर धरनारत किसानों से मिलने पहुंचे। वह करीब 4 घंटे वहां रहे। सांसद ब्रायन ने किसानों से विभिन्न मुद्दों पर बात की। बता दें कि आंदोलनरत किसानों की सरकार के साथ 4 बार वार्ता हो चुकी है, मगर अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। किसानों का साफ कहना है कि मांगें पूरी होने तक वह आंदोलन करते रहेंगे। दिल्ली में सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर किसान जमे हैं। उनका कहना है कि सरकार को उनकी मांगों के संदर्भ में लिखित में देना होगा।