नोएडा एयरपोर्ट के पास घर का सपना होगा पूरा ICICI बैंक करेगा फाइनैंस यमुना प्राधिकरण की आवासीय स्कीम के लिए अब तक 46 हजार लोगों ने कराया पंजीकरण

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की स्कीम में अब तक लगभग 46 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया है और 29 हजार 454 लोगों ने फार्म खरीदें हैं। इनमें से 19454 लोगों ने फार्म जमा करा दिये हैं। योजना में आवेदन के लिए अभी 15 दिन शेष बचा है।

विजय मिश्रा (उदय भूमि ब्यूरो)
ग्रेटर नोएडा। यमुना सिटी में नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बसाने का सपना संजोये लोगों के लिए आईसीआईसीआई बैंक खुशखबरी लेकर आया है। आईसीआईसीआई बैंक इस बार यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड की स्कीम में अर्नेस्ट मनी डिपोजिट (बयाना जमा राशि) को भी फाइनैंस करने का निर्णय लिया है। यानि यदि आपके पास भूखंड के लिए आवेदन करने के लिए पैसे नहीं हैं तब भी आप आवेदन कर सकते हैं। यदि लॉटरी में आपको भूखंड मिल जाता है तो शेष राशि पर भी बैंक द्वारा लोन फाइनैंस किया जाएगा। बैंक की इस स्कीम की वजह से आवेदनकर्ताओं की संख्या में रिकार्ड इजाफा होने की उम्मीद है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की स्कीम में अब तक लगभग 46 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया है और 29 हजार 454 लोगों ने फार्म खरीदें हैं। इनमें से 19454 लोगों ने फार्म जमा करा दिये हैं। योजना में आवेदन के लिए अभी 15 दिन शेष बचा है।
यमुना प्राधिकरण एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। वर्ष 2022 में भूखंड पाने से वंचित रह गये लोगों के लिए भूखंड पाने के लिए आवेदन करने का एक और मौका मिला है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न श्रेणी के 1184 आवासीय भूखंडों की योजना (आरपीएस 07/2023) लांच की है। इस स्कीम के लिए आवेदन 8 अगस्त 2023 से शुरू हुआ था और आवेदन की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2023 निर्धारित है। योजना में भूखंडों हेतु प्राप्त आवेदनों का ड्रॉ 18 अक्टूबर को किया जाएगा। योजना में आवेदन प्राधिकरण की वेबसाइट के माध्यम से आॅनलाइन किया जा सकता है। योजना में लोन की सुविधा बैंकिंग पार्टनर आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रदान की जा रही है।
आईसीआईसीआई बैंक के ग्रेटर नोएडा ब्रांच मैनेजर मनोज माथुर ने बताया कि यमुना प्राधिकरण जेवर एयरपोर्ट के पास आवसीय भूखंडों की योजना आरपीएस 07/2023 में 120 मीटर से लेकर 2000 वर्गमीटर तक के प्लॉट हैं। इस बार आईसीआईसीआई बैंक द्वारा अर्नेस्ट मनी डिपोजिट (ईएमडी) पर भी फाइनैंस का आॅप्शन दिया गया है। ईएमडी फाइनैंस के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, दो फोटाग्राफ और एक चेक की कॉपी लेकर आना होना। सिविल स्कोर की जांच के बाद रिपोर्ट ओके होने पर बैंक द्वारा फाइनैंस की जाएगी। लोगों की सहूलियत के लिए यमुना प्राधिकरण कार्यालय परिसर में स्थित बैंक के ब्रांच में स्पेशल हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहां पर लोगों को स्कीम में आवेदन से संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।