गाजियाबाद में लालू यादव के समधी सपा नेता जितेंद्र यादव के घर 12 घंटे ईडी की टीम ने की छापेमारी

-बेटे राहुल के खाते से रावड़ी के खाते में 1 करोड़ रुपए का लेन-देन का मामला

गाजियाबाद। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के समधी एवं सपा नेता जितेंद्र यादव की कोठी पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी करीब 12 घंटे तक जारी रही। छापेमारी के चलते कोठी से बाहर आने-जाने पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई थी।वहीं,गेट पर एक पुलिसकर्मी तैनात किया गया था। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे ईडी टीम में शामिल करीब 10 अधिकारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के समधी जितेंद्र यादव के निवास सेक्टर-15/15 राजनगर में पहुंंचे। लालू यादव और उनके करीबियों के यहां पर ईडी छापेमारी के चलते यहां पर भी छापेमारी की गई।

ईडी नौकरी के बदले जीमन मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है। जितेंद्र यादव के घर छापेमारी की है। जितेंद्र यादव के घर ईडी ने शुक्रवार को छापा मारा। शुक्रवार सुबह 8 बजे के बाद से रात साढ़े 8 बजे तक ईडी की टीम उनके निवास पर रही। टीम के अधिकारियों ने पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव के घर में छानबीन की। वहीं,कई दस्तावेजों को खंगाला।यह पूरी कार्रवाई को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया। लालू प्रसाद यादव की बेटी रागिनी जितेंद्र यादव के बेटे राहुल यादव की पत्नी हैं। लालू यादव के समधी जितेंद्र यादव सपा नेता शिवपाल यादव के भी करीबी है।वह कई बार एमएलए का चुनाव लड़ चुके है। मगर वह हार गए थे।

छापेमारी के चलते कोठी में आने-जाने पर लगाई गई रोक

लालू प्रसाद यादव के समधी जितेंद्र यादव के घर पर ईडी की छापेमारी के चलते कोठी में आने-जाने पर रोक लगाई गई थी। वहीं,राबड़ी देवी के यहां ईडी की कार्रवाई के वक्त आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा किया था, लेकिन जितेंद्र यादव के यहां कोई भी सपा नेता नहीं पहुंचा। करीब 12 घंटे तक रात करीब साढ़े 8 बजे तक कार्रवाई जारी रही। घर के सभी सदस्य अंदर रहे और उनके मोबाइल स्विच आफ करा दिए गए थे। गेट पर एक व्यक्ति को तैनात किया गया है। घर में प्रवेश और निकास पर पूरी तरह से पाबंदी है। ईडी की कार्रवाई कविनगर पुलिस के साथ चल रही थी। ईडी की टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान टीम ने बाहर से खाना मंगाया था। ईडी की टीम ने पांच साल पहले भी राहुल यादव से पूछताछ की थी। तब दामाद राहुल के खाते से रावड़ी यादव के खाते में एक करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ था।

कार्रवाई की सूचना मिलने के बाद से ही जितेंद्र यादव के आवास के बाहर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लग गया। हालांकि,टीम के किसी सदस्य ने मीडिया से बात नहीं की। वह अंदर पूछताछ करते रहे। वहीं, दस्तावेज खंगाले गए। यह पूरी कार्रवाई रुपए के लेन-देन को लेकर मानी जा रही है। सूत्रों का कहना है कि सपा नेता जितेंद्र यादव ने विजयनगर क्षेत्र में राहुल विहार अवैध कॉलोनी काटी पूर्व में काटी थी।इसमें करोड़ों का खेल हुआ। इसको लेकर भी पूछताछ की गई। वहीं, लालकुआं से आगे बिसरख क्षेत्र में समतल फैक्ट्री बंद होने के बाद उसे कुछ व्यापारियों के साथ मिलकर करीब 100 करोड़ रुपए में खरीदा गया।

जबकि इसका स्कै्रप व जमीन बेचकर करीब 400 से 500 करोड़ रुपए कमाए गए। वहीं, 250 बीघा जमीन बेची गई। पिलखुवा क्षेत्र में रिलायंस पावर प्रोजेक्ट के रोड के आसपास वेयर हाउस भी किराए पर दिए जाने का मामला सामने आया है। दुबई में भी होटल संचालित है। सूत्रों का कहना है कि इसमें सपा के वरिष्ठ नेता के साथ साझेदारी में इसका संचालन हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि ईडी की कार्रवाई इन सभी मामलों को लेकर दस्तावेज खंगालने और रुपए के लेन-देन को लेकर की गई हैं।