शराब तस्करों पर होगा प्रचंड प्रहार आबकारी विभाग को मिलेगा हरियाणा का साथ गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के अधिकारी साझी रणनीति के तहत करेंगे काम

– संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन सुनील कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और फरीदाबाद के आबकारी अधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक। होली त्यौहार और लोकसभा चुनाव के दौरान रखी जाएगी पैनी नजर

उदय भूमि संवाददाता
गौतमबुद्ध नगर। शराब तस्करों को सबक सिखाने और उनकी हरकतों पर नजर रखने के लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा के आबकारी विभाग के अधिकारी मिलकर काम करेंगे। गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के आबकारी अधिकारियों के साथ ही हरियाणा के फरीदाबाद जिले के आबकारी अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में तय हुआ कि संदिग्ध लोगों के अलावा संवेदनशील रास्तों पर निगरानी रखी जाएगी और मुखबिर तंत्र को भी बढ़ाया जाएगा। दरअसल उत्तर प्रदेश के दो जिले गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद हरियाणा के फरीदाबाद जिले के नजदीक हैं। हरियाणा में शराब सस्ती है। ऐसे में फरीदाबाद से शराब तस्कर गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के रास्ते उत्तर प्रदेश में शराब तस्करी करतें हैं। बैठक में रणनीति बनी कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अधिकारी आपस में जानकारी साँझा करेंगे और चेकिंग भी बढ़ाएंगे। होली का पर्व आने को भले ही एक माह शेष है, मगर उससे पहले ही आबकारी विभाग ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। होली का पर्व एवं लोकसभा चुनाव में होने वाली अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए बुधवार को संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन, मेरठ सुनील कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में गौतमबुद्ध नगर जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव, गाजियाबाद जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम, हरियाणा राज्य के जनपद फरीदाबाद के जिला आबकारी व कराधान अधिकारी (डीईटीसी) व उनके अधीनस्थ जनपद फरीदाबाद के अन्य आबकारी व कराधान अधिकारियों के साथ कराधान कार्यालय में एक समन्वय बैठक हुई।

जिसमें आगामी होली का पर्व, लोकसभा चुनाव में अवैध मदिरा के परिवहन, तस्करी व विक्रय को रोकने पर मंथन हुआ। उक्त बैठक में जिला आबकारी और कराधान अधिकारी फरीदाबाद द्वारा जनपद फरीदाबाद और जनपद गौतमबुद्धनगर के बॉर्डर पर स्थित दुकानों पर विशेष निगरानी रखने, किसी भी व्यक्ति को अनुमन्य निर्धारित मात्रा से अधिक शराब न देने और दोनों जनपदों के आबकारी टीमों द्वारा बॉर्डर एरिया में संयुक्त अभियान चलाने को लेकर आपस में सहमति बनी व अवैध मदिरा के परिवहन व विक्री के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित जनपद के जिला आबकारी अधिकारी को सूचना देने का आश्वासन भी दिया गया। जनपद गौतमबुद्धनगर के जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जनपद के बॉर्डर पर स्थित हरियाणा राज्य के दुकानों की सूची जिला आबकारी एवं कराधान अधिकारी फरीदाबाद को उपलब्ध कराया गया और जिला आबकारी एवं कराधान अधिकारी फरीदाबाद द्वारा आश्वासन दिया गया कि अगले वित्तीय वर्ष से पूर्व उक्त दुकानों के स्थानांतरण के लिए दोनो जनपदों के अधिकारियों की बैठक करके उनके अन्य स्थानांतरण के लिए विचार किया जाएगा।

जिससे गौतमबुद्ध नगर और हरियाणा बोर्डर पर स्थित शराब की दुकानों पर कुछ दूरी बन सकें। इस तरह के होने से हरियाणा से शराब तस्करी करने वालों में भी काफी हद तक रोक लग सकेगी। संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन, मेरठ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा होली पर्व और आगामी लोकसभा चुनाव में अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री को रोकने के लिए बैठक हुई है। जनपद गौतमबुद्ध नगर दिल्ली व हरियाणा से पूरी तरह सटा हुआ है। जिस कारण जिले के लोग भी सस्ती के चक्कर में हरियाणा की तरफ जाते है। दोनों बोर्डर पर अब टीम पूरी तरह से अलर्ट रहेगी। सख्ती होने से बाहरी राज्यों की शराब तस्करी पर रोक लगेगी। इसी तरह दिल्ली के अधिकारियों के साथ भी जल्द वार्ता की जाएगी। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा इस बात पर सहमति व्यक्त की गई की इस प्रकार की बैठक का आयोजन आगे भी नियमित अंतराल पर किया जाता रहेगा। बैठक में आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, चन्द्रशेखर सिंह समेत अन्य आबकारी निरीक्षक मौजूद रहे।