सुर्खियां बटोर रही दो आईएएस (IAS) अधिकारियों की एक छोटी सी लव स्टोरी

– सोशल मीडिया यूजर बोले ताजमहल में अभिशप्त बेंच पर फोटो खिंचवाने की मिली सजा

– हिंदूवादी संगठनों ने मामले को लव जिहाद से जोड़ा, कहा पढ़े लिखे लोग भी हो रहे शिकार

–  अब जम्मू-कश्मीर जाने को बेकरार अतहर खान, टीना डाबी के तबादले पर निर्वाचन आयोग की रोक

नई दिल्ली। 2 साल पहले लव मैरेज के पोस्टर कपल बने टीना डाबी और अतहर आमिर खान अब हेट कपल बन गए हैं। दोनों आईएएस अधिकारी अब तलाक ले रहे हैं। टीना डाबी ने अपने नाम के आगे से सर नेम खान हटा दिया है और सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम के साथ कश्मीरी बहू के टैग को भी हटा दिया है। हिंदू संगठन जहां इसे लव जिहाद से जोड़कर देख रहे हैं वहीं, सोशल मीडिया पर दोनों को ताजमहल के अभिशप्त बेंच का शिकार बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों की 2 साल पुरानी तस्वीरें खूब शेयर की जा रही है। फोटो के साथ कैप्शन भी लिखा जा रहा है की अभिशप्त ताजमहल की बेंच ने फिर एक दंपति को अपना शिकार बनाया। साथ में उन मशहूर हस्तियों के नाम का भी जिक्र किया जा रहा है। जिन्होंने ताजमहल में बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाई थी और उसके बाद उनका तलाक हो गया।

साल 2015 की UPSC टॉपर टीना डाबी ने दूसरी रैंक पर रहे अतहर आमिर कि प्यार के किस्से बड़ी चर्चाओं में रहे। साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी और एक दूसरे के प्यार के खूब कसीदे गढ़े। इसके बाद आईएस कपल ताजमहल गए। वहां खिंचवाई गई दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। उस समय भी दोनों लव बर्ड के किस्से काफी पॉपुलर हुआ था। लेकिन इन दोनों का यह प्यार 2 साल भी नहीं चल पाया। दोनों में इतनी अनबन हो गई कि अब जयपुर की फैमिली अदालत में तलाक का मुकदमा चल रहा है।
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने कहा है कि आईएएस टीना डाबी को लव जिहाद के जरिए फंसाया गया है। अभिषेक ने आरोप लगाया कि आईएएस अतहर आमिर जैसे पढ़े-लिखे लोग भी ऐसे कृत्यों में शामिल हैं। विदित हो कि 2018 में जब दोनों की शादी हुई थी उस समय भी हिंदू महासभा ने इसका विरोध किया था। कभी आम आदमी पार्टी के विधायक रहे और अब बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने भी इस प्रकरण को लेकर लव जिहाद पर निशाना साधा है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि डाइवोर्स पर खुश नहीं हो रहे, एक बिटिया जीवित वापस आ गयी, इसलिये खुश हो रहे हैं।

आईएएस अधिकारी दंपति टीना डाबी और अतहर खान की जिंदगी में एकाएक ट्वीस्ट आ गया है। दोनों ने करीब 2 साल पहले एक-दूसरे का हाथ थामा था। इनके दांपत्य जीवन में अब कड़वाहट आ चुकी है। दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है। इसके लिए अदालत में तलाक की अर्जी दे दी गई है। इस बीच नई खबर यह है कि अतहर खान ने जम्मू-कश्मीर में डेपुटेशन पर जाने के लिए आवेदन कर दिया है। टीना से तलाक लेने को जयपुर की फैमिली कोर्ट अर्जी लगाने के बाद अतहर खान अब जम्मू-कश्मीर में डेपुटेशन पर जाना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें आवेदन कर दिया है। यह आवेदन केंद्रीय गृह मंत्रालय में लम्बित पड़ा है। अतहर खान भी 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। शादी के दौरान भी यह दंपति काफी सुर्खियों में रहा था। अब तलाक लेने के दरम्यान भी वह सुर्खियों में आ गए हैं। राजस्थान कैडर के यह आईएएस दंपति सोशल मीडिया पर दिनभर ट्रेंड होते रहे। हाउसिंग बोर्ड ने आईएएस अधिकारियों के लिए सोसाइटी बनाई गई है। इस सोसाइटी में भूखंड लेने को दोनों अधिकारियों ने अलग-अलग आवेदन किया था। इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। 2 दिन पहले आईएएस टीना डाबी का तबादला श्रीगंगानगर से सचिवालय में वित्त विभाग में कर दिया गया था। जिस पर राज्य निर्वाचन आयोग ने रोक लगा दी है। चर्चा है कि दोनों के मध्य उभरे विवाद की शिकायत सरकार तक भी पहुंच चुकी है। इसके बाद दोनों का जुलाई में भीलवाड़ा से तबादला किया गया था। सेंट्रल डेपुटेशन पर जाने के लिए 9 साल, किसी दूसरे केंद्र शासित राज्य में जाने को 7 साल, जबकि जम्मू-कश्मीर में जाने हेतु सिर्फ 5 साल का अनुभव होना चाहिए। अतहर का 5 साल का अनुभव दिसंबर में पूरा हो जाएगा।