केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने किया करोड़ों की 20 योजनाएं का लोकार्पण-शिलान्यास

गाजियाबाद। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों से लेकर नाले का निर्माण समेत करोड़ों रुपए की 20 योजनाओं का मंगलवार को केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह के आगमन पर सीडीओ ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर किया। इसके बाद योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। डॉ. वीके सिंह ने बताया कि विकास भवन में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड के तहत सांसद निधि से क्षेत्र विकास योजना, त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत करोड़ों की लागत से कुल 20 कार्योंं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इसमें 38.90 लाख रुपए की लागत से ग्राम जलालपुर रघुनाथपुर ब्लाक मुरादनगर में त्रिमूर्ति विहार गोल गेट सतेंद्र चित्तौड़ा के मकान से लक्ष्मण श्रीवास्तव तक बाया कम्हेड़ा तक इंटरलॉकिंग टाइल्स व नाली का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। 39.29 लाख रुपए की लागत से गांव भिक्कनपुर में प्राचीन शिव मंदिर से नाले तक नाले का निर्माण कार्य का शिलान्यास।

9.822 लाख रुपए की लागत से ग्राम राजपुर में जय के मकान से जगनों के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास।9.58 लाख रुपए की लागत से गांव शरीफाबाद राजपुर में नाली व सीसी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास। 7.22 लाख रुपए की लागत से ग्राम-नवीपुर जलालपुर ब्लॉक मुरादनगर में पाइप लाइन में खडंजा निर्माण कार्य का लोकार्पण। 27.16 लाख रुपये की लागत से ग्राम सुठारी ब्लॉक मुरादनगर में सावड पुरूष लाइब्रेरी निर्माण व बड़ा हॉल बरामदे सहित एवं बाउंड्री वॉल सहित निर्माण कार्य,शौचालय का लोकार्पण। 39.12 लाख रुपए की लागत से ग्राम खानपुर जप्ती में शमशान घाट का निर्माण एंव सौंद्रर्यीकरण का कार्य लोकार्पण। 19.71 लाख रुपए की लागत से ग्राम पचायरा में आदर्श यमुना हायर सेकेंडरी स्कूल से शिव मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण। 32.42 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत महमूदपुर में रोड का निर्माण कार्य का लोकार्पण। 20.934 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत सिखरानी में रोड का निर्माण कार्य लोकार्पण।

11.51 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत कोतवालपुर में बाउंड्री तक रोड का निर्माण कार्य का लोकार्पण। 13.02 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत बदरपुर लुत्कुल्लापुर नवादा में मुख्य मार्ग से शिव मंदिर, स्कूल तक रोड का निर्माण कार्य का लोकार्पण। 39.92 लाख रुपए से ग्राम पंचायत अल्लीपुर व नोरसपुर में सीसी रोड निर्माण का लोकार्पण। 17.47 लाख रुपए से ग्राम शकलपुरा में सीसी रोड का निर्माण कार्य, 12.70 लाख रुपए से ग्राम पंचायत मीरपुर हिन्दू में सीसी रोड निर्माण कार्य। 25 लाख रुपए से विकास भवन में (द्वितीय तल) पर कक्ष, हॉल निर्माण व अपग्रेडेशन का कार्य लोकार्पण। 101.70 लाख रुपए से दरघाई सरपंच स्टेडियम से निठोरा मार्ग तक सड़क का निर्माण। 79.20 लाख रुपए की लागत से लोनी में नौरसपुर गांव से डीपीएस स्कूल तक रोड का निर्माण कार्य का शिलान्यास। 226.19 लाख रुपए से ग्राम पावी के गेट से लेकर खडख़ड़ी रेलवे स्टेशन तक सीसी रोड व नाले का निर्माण का शिलान्यास। 13.60 लाख रुपए से गांव शरीफाबाद राजपुर में नाली व सीसी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास सहित निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया गया।