लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में गौतमबुद्ध नगर का आबकारी विभाग पड़ोसी राज्यों से आने वाले वाहनों की शुरू हुई चेकिंग

-त्यौहार हो या फिर चुनाव गौतमबुद्ध नगर में नहीं गलेगी शराब शराब माफिया की दाल
-आबकारी विभाग व जीएसटी की संयुक्त टीम ने चलाया चेकिंग अभियान

गौतमबुद्ध नगर। होली और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शराब की तस्करी बढऩे की आशंका है। इसको लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है। आबकारी विभाग की टीम ने दिल्ली गौतमबुद्ध नगर बॉर्डर पर डेरा डाल दिया है। आबकारी विभाग की टीमें दिल्ली से आने सभी वाहनों की चेकिंग कर रही है, ताकि शराब की तस्करी न हो सकें। चुनाव में शराब की तस्करी शुरू हो जाती है और प्रत्याशी वोटरों को शराब बांटते है। ऐसे में गौतमबुद्ध नगर जनपद की सीमा दिल्ली बॉर्डर से मिली हुई है। दिल्ली-हरियाणा में शराब काफी सस्ती है और ऐसे में दिल्ली व हरियाणा से गौतमबुद्ध नगर के रास्ते शराब की तस्करी होने की आशंका बनी हुई है। इसको लेकर शासन ने भी आबकारी विभाग को आदेश जारी कर शराब तस्करी रोकने के आदेश दिए है। जनपद में शराब तस्करी का कारोबार रोकने के लिए जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने खुद कमान संभाली हुई है। जो खुद कार्यालय पर प्रशासनिक काम निपटाने के बाद सड़कों पर उतर आए है। होली और लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए आबकारी अधिकारी कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। शराब तस्करों को गौतमबुद्ध नगर की सीमा में आने से रोकने के लिए व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। साथ ही टीमों को भी दिल्ली बॉर्डर पर शराब तस्करी रोकने के लिए दिन और रात में वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा आबकारी विभाग की टीम हाईवे, ढाबों और रेस्टोरेंट के साथ-साथ शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है। चुनाव से पहले हाल ही में आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब माफिया के मंसूबों पर पानी फेर दिया था। दरअसल शराब माफिया डाबर हनी की फर्जी बिल्टी के नाम पर बिहार में सप्लाई के लिए पंजाब से शराब तस्करी कर रहे थे। जिसे समय रहते आबकारी विभाग की टीम ने जब्त कर लिया।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया मंगलवार को सहायक आयुक्त राज्य कर विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर आबकारी विभाग व राज्य कर विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दिल्ली गौतमबुद्धनगर बॉर्डर पर स्थित सेक्टर 14-ए पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान दिल्ली से आने वाले सभी वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी अवैध शराब बरामद नहीं किया गया। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को चेतावनी भी दी गई अगर बाहरी राज्यों की शराब लेकर यूपी की सीमा में प्रवेश किया तो सीधा जेल जाएंगे। शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया चेकिंग के साथ शराब की दुकानों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विक्रेताओं को निर्देश दिए गए कि यदि प्रिंट रेट से ज्यादा पर शराब बेचने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बारकोड के जरिए शराब की एक्सपायरी डेट की जांच की। कहा कि निर्धारित समय के बाद यदि दुकानें खुली मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में सभी सरकारी दुकानों पर विभाग की तरफ से नजर रखी जा रही है। यदि किसी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित कर्मचारी पर एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने बताया आबकारी निरीक्षकों की टीम दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों की लगातार चेकिंग कर रही है और दिल्ली व हरियाणा की शराब की तस्करी नहीं होने दी जाएगी। शराब की तस्करी बस से भी हो सकती है। इसलिए दिल्ली व हरियाणा की तरफ से आने वाली सभी बसों की चेकिंग की जा रही है और बस में आने वाले यात्रियों की चेकिंग कर रहे है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि गौतमबुद्ध नगर में शराब तस्करों से निपटना कभी आसान नहीं रहा है, मगर अच्छी नीयत, ठोस रणनीति और बगैर दबाव के काम किया जाए तो परिणाम अच्छे मिलते हैं। उन्होंने कहा कि शराब माफिया को यह जान लेना चाहिए कि कोई त्यौहार हो या फिर चुनाव गौतमबुद्ध नगर में उनकी दाल गलने वाली है। इसके बाद भी यदि कोई शराब तस्कर या उसका गुर्गा नहीं मानता तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने को विभाग पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि विभाग के एक्शन के चलते कई शराब तस्कर जिला छोड़कर जा चुके हैं। तस्करों के गुर्गों पर भी विभाग की पैनी नजर है। जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में विभाग निरंतर कार्रवाई करता रहेगा।

अवैध शराब समेत तस्कर दबोचा
अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर लाइसेंसी दुकान से शराब तस्करी कर क्षेत्र में दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में बेचता था। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया सोमवार रात को आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह एवं थाना दनकौर की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गांव भट्टा के पास अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे अमित कुमार उर्फ गोलू पुत्र कैलाश को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 45 पौवे कैटरीना ब्रांड यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब खरीद कर उक्त शराब को महंगे दामों में बेचता था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।