शहर को कूडा-कचरा मुक्त बनाने की नगर निगम की अनोखी पहल

शहरवासियों को दी अंडग्राउंड डस्टबिन की सौगात

गाजियाबाद। जनपद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नगर निगम की ओर से हर प्रयास किये जा रहे हैं। शहर की स्वच्छता की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण है कूड़े का निस्तारण। इसी कडी में एक बार फिर नगर निगम ने शहर मेंं कूड़े कचरे का बेहतर तरीके से निस्तारण करने के लिए अनोखी पहल करते हुए अंडरग्र्राउंड डस्टबिन की सौगात दी है। शहर को कूड़ा-कचरा से मुक्त करने के लिए यह नगर निगम की यह अनोखी पहल हैंं।

इसमें गीला कचरा तथा सूखा कचरा के लिए दो अलग-अगल बॉक्स लगाए गए हैं। सोमवार को राजनगर सेक्टर-7 स्थित ग्रीन बैल्ट किनारे अंडरग्राउंड डस्टबिन का मेयर आशा शर्मा एवं म्युनिसिपल कमिश्रर महेंद्र सिंह तंवर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। मेयर ने कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है। जिससे हमारा शहर कचरा मुक्त बनने के साथ स्वच्छ एवं सुंदर भी बन सकें। एक अनोखी पहल से शहर को सुंदर बनाया जा रहा हैं।

शहर में ऐसे ही विभिन्न स्थानों पर कूड़ा निस्तारण के लिए सभी 5 जोन अंतर्गत राज नगर सेक्टर-7, सर्वोदय हॉस्पिटल के पास, संतोष मेडिकल कॉलेज के पास विजयनगर, वंदना फार्म हाउस के पास वसुंधरा, हिंडन मोक्षस्थली के पास अंडरग्राउंड डस्टबिन लगाए जाएंगे। म्युनिसिपल कमिश्रर महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि शहर में अन्य स्थानों पर ऐसे ही अंडर ग्राउंड डस्टबिन लगाए जाएंगे। शहर को कूड़ा-कचरा मुक्त करने के लिए यह पहल की गई हैंं। इसमें गीला कचरा तथा सूखा कचरा के लिए दो अलग-अगल बॉक्स लगाए गए हैं। कूड़े को इस तरह सेग्रिगेट किया गया है, दोनों बॉक्स में एक-एक टन कचरे की क्षमता है।

नई पहल के तहत लगभग 10 मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण किया गया। अंडरग्राउंड डस्टबिन को भरने पर गाड़ी के माध्यम से निकाल कर खाली किया जाएगा। डस्टबिन लगने से शहर में कूड़े का अब बेहतर तरीके से निस्तारण हो सकेगा। वहीं, शहर की सुंदरता के लिए बेहतर दिखाई देंगे। इस दौरान अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, एसबीएम के नोडल अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा, चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन खान, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ.अनुज कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार, अधिशासी अभियंता मनोज प्रभात, अधिशासी अभियंता देशराज सिंह, पार्षद अजय शर्मा आदि की मौजूद रहें।