अनलॉक : मक्का में उमरा के लिए अनुमति

7 माह बाद तीर्थयात्रियों को मिलेगी एंट्री

दुबई। सऊदी अरब में उमरा के लिए मुस्लिम पवित्र स्थान मक्का में अकीदतमंदों को प्रवेश की अनुमति मिल गई है। कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण मक्का में पिछले 7 माह से अकीदमंदों की एंट्री पर बैन लगा था। प्रतिवर्ष दुनियाभर से लगभग 20 लाख मुसलमान उमरा के लिए मक्का पहुंचते हैं। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर इस बार काफी एहतियात बरती गई है। उमरा को 3 चरण में शुरू करने का निर्णय लिया गया है। पहले चरण में सिर्फ 6 हजार नागरिकों प्रतिदिन भाग लेने की अनुमति दी गई है। समाचार एजेंसी एग्नेस-फ्रांस-प्रेस के मुताबिक हज मंत्री मौहम्मद बेंटेन ने सरकारी टेलीविजन को पिछले सप्ताह सााक्षात्कार में बताया कि पहले चरण में उमरा सावधानीपूर्वक और निर्धारित समयावधि के भीतर किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करने के लिए तीर्थयात्रियों को समूहों में विभाजित कर भेजा जाएगा। ग्रैंड मस्जिद की परिक्रमा करने की रस्म निभा पाएंगे, मगर इस बार रास्ते सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। 18 अक्तूबर को अकीदतमंदों की संख्या प्रतिदिन 15 हजार तक कर दी जाएगी। क्षमता जब 20 हजार तीर्थयात्रियों तक बढ़ जाएगी तब एक नवंबर से विदेशी पर्यटकों को भी उमरा करने की अनुमति दे दी जाएगी। तदुपरांत 60 हजार अकीदतमंद मस्जिद में जा सकेंगे। इसके पहले गृह मंत्रालय ने इस बारे में जरूरी जानकारी दी थी। बता दें कि कोविड-19 (कोरोना वायरस) से सऊदी अरब भी अछुता नहीं है। वहां भी महामारी का प्रकोप है। इसके चलते 7 माह पहले मुस्लिम पवित्र स्थान मक्का में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। मक्का में हर साल देश-विदेश से करीब 20 लाख मुसलमान उमरा करने पहुंचते हैं। भारत, पाकिस्तान, बांग्लोदश समेत विभिन्न देशों से मुसलमान प्रतिवर्ष वहां आते हैं।