शराब माफिया का शातिर दिमाग, जमीन में छिपा रखी थी कच्ची शराब

-आबकारी विभाग की टीम ने फावड़ा चलाकर गड्ढे से निकाले कच्ची शराब से भरे ड्रम
-30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 1100 किलोग्राम लहन नष्ट

गाजियाबाद। कच्ची शराब बनाने के लिए हिंडन खादर क्षेत्र सबसे महफूज जगह बताई जाती है। जनपद के हिंडन खादर क्षेत्र शराब बनाने का गढ़ माना जाता है। जंगलों के बीच में ईख के खेतों में भट्टी चलाना तस्करों को मुफीद लगता है। गुड़ के घोल से लहन तैयार करने के बाद कच्ची शराब तैयार की जाती है। हिंडन किनारों पर लगी शराब की भट्टियों पर हर सप्ताह हजारों लीटर कच्ची शराब तैयार की जाती है। सूत्रों की माने तो होली व दीपावली के त्योहार के अलावा चुनावों में भी मतदाताओं को लुभाने के लिए भारी मात्रा में कच्ची शराब सप्लाई की जाती है। मगर आबकारी विभाग की कार्रवाई के बीच शराब तैयार होने से पहले ही उनके अवैध अड्डों को ध्वस्त कर दिया जा रहा है।

आबकारी विभाग की टीम ने इसी क्रम में हिंडन खादर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 30 लीटर अवैध कच्ची शराब, 1100 किलोग्राम लहन बरामद किया है। शराब माफिया इतने शातिर है कि कच्ची शराब को ड्रमों में भरकर उसे जमीन को खोदकर नीचे छिपाया हुआ था। शराब माफियाओं द्वारा बड़ी मात्रा में शराब का निर्माण किया जाता है। स्टॉक करने के लिए इन लोगों द्वारा जमीन में प्लास्टिक की 10 से लेकर 20 और 50 लीटर तक की टंकियों को दबा दिया जाता है। शराब बनने के बाद इनमें भर दी जाती है और जरूरत अनुसार निकाल ली जाती है। जब कभी पुलिस दबिश देती है तो जमीन में दबा होने के कारण शराब नहीं मिलती। मगर आबकारी विभाग की शातिर टीम ने शराब से भरे ड्रमों को ढूंढकर गड्ढों से बाहर निकाल लिया।

प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम द्वारा मंगलवार को थाना लोनी व टीला मोड़ अंतर्गत भनेडा, शमशेरपुर, भूपखेडी, महमूदपुर आदि हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा करीब 1100 किलोग्राम लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 1 अभियोग पंजीकृत किया गया। उन्होंने बताया शराब माफियाओं ने कार्रवाई से बचने के लिए शराब और लहन से भरे ड्रमों को हिंडन किनारे जंगल में जमीन को खोदकर अंदर छिपाया हुआ था। जिसे टीम ने फावडे से खोदकर ड्रमों को बाहर निकाला। टीम द्वारा अवैध शराब को लेकर लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई की जा रही हैं।