चुटकी : वीरू को याद आए चाचा डोनाल्ड ट्रंप

ट्वीट कर बोले, चाचा की कॉमेडी याद आएगी

नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद दुनियाभर से मिश्रित प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। कोई नए राष्ट्रपति जो बाइडेन को जीत के लिए बधाई दे रहा है तो कोई डोनाल्ड ट्रंप की हार पर मजे लेने में लगा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी मजेदार ट्वीट किया है। उन्होंने ट्रंप की पराजय पर चुटकी ली है। वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप की फोटो ट्वीट कर लिखा कि अपने वाले बराबर ही हैं। चाचा की कॉमेडी की याद आएगी। वीरू के इस कमेंट पर यूजर्स भी मजे लेने में पीछे नहीं हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा है। अमेरिका के फुटबाल खिलाड़ी मेगन रेपीनो ने ट्वीट कर लिखा कि भावी राष्ट्रपति जो बाइडेन और मैडम उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को बधाई। एनबीए के सुपर स्टार लेब्रोन जेम्स ने वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह सिगार पी रहे हैं। उन्होंने मोर देन ए वोट के लिंक भी शेयर की है। यह वो कैम्पन थी जो उन्होंने अश्वेत मतदाताओं की ताकत को बताने के लिए शुरू की थी। उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जो बाइडेन की जीत पर बधाई देने के बहाने मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भारत में भी एक जो बाइडेन की जरूरत है। उम्मीद है कि 2024 में हमें ऐसा एक नेता मिल जाएगा। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि सभी अमेरिकी मतदाताओं को जो बाइडेन को चुनने के लिए बधाई, जो कि अमेरिकियों को एकजुट करेंगे और अपने पूर्ववर्ती की भांति विभाजित नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अब भारत में भी एक जो बाइडेन की जरूरत है। उम्मीद करते हैं कि 2024 में एक ऐसा नेता मिल जाएगा। पार्टी से जुड़े होने के बावजूद हर भारतीय का यह प्रयास होना चाहिए। भारत में विभाजनकारी ताकतों को हराना होगा, हम पहले भारतीय हैं।