शिकंजा : फिल्म हेराफेरी के प्रोड्यूसर के घर छापा

एनसीबी की टीम ने डाली रेड, ड्रग्स एंगल की जांच

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स माफिया के होश उड़ा रखे हैं। ताबड़तोड़ कार्रवाई होने से ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े दिग्गजों की जड़ें हिलने लगी हैं। एनसीबी की टीम ने अब फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के घर छापा मारा है। इस कार्रवाई से बॉलीवुड में हड़कंप मचा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) शनिवार से मुंबई में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। एनसीबी ने अब तक 5 ड्रग पैडलर्स को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार ड्रग पैडलर्स ने फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला का नाम उजागर किया। नाडियाडवला हेराफेरी, आवारा पागल दीवाना और वेलकम जैसी सफल फिल्मों के प्रोड्यूसर हैं। इसके पहले बकाया आयकर न चुकाने पर फिरोज नाडियाडवाला को 3 माह की जेल भी हो चुकी है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) निरंतर कार्रवाई कर रहा है। इससे पहले भी कुछ मामलों में बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बॉलीवुड के कुछ सितारों पिछले दिनों पूछताछ भी की गई थी। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस से शुरू ड्रग मामला अब काफी आगे बढ़ गया है। इसमें कई बॉलीवुड स्टार्स के नाम अब तक प्रकाश में आ चुके हैं। ड्रग चैट प्रकरण में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और करिश्मा प्रकाश से भी पूछताछ की गई थी। एनसीबी ने कुछ दिन पहले टीवी अभिनेत्री प्रीतिका चौहान और ड्रग पेडलर फैसल को पकड़ा था। गांजा रखने के आरोप में दोनों की गिरफ्तारी की गई थी। इसके अलावा पिछले सप्ताह एनसीबी ने साउथ अफ्रीकन मूल के अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को अरेस्ट किया था। इनका रिश्ता अभिनेता अर्जुन रामपाल से था। अगिसिलाओस अभिनेता अर्जुन रामपाल की महिला मित्र गैब्रिएला डेमेट्रएिड्स के भाई हैं। मुंबई में ड्रग्स माफिया की जड़ें काफी गहरी हैं। ड्रग्स माफिया और फिल्मी सितारों का कनेक्शन सामने आ चुका है। इसके चलते कई सितारों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। ड्रग्स माफिया के खिलाफ एनसीबी बेहद सख्त है।