जब जिलाधिकारी ने कार्डधारकों से पूछा समय पर मिल रहा राशन, कोई परेशानी तो नहीं

-शहर में राशन डीलर दुकानों का डीएम राकेश कुमार सिंह ने किया औचक निरीक्षण

गाजियाबाद। जब जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने राशन कार्डधारकों से पूछा समय पर मिल रहा है राशन, कोई दिक्कत हो तो बताओं। दरअसल, शनिवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा चौधरी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विनोद भारती, पूर्ति निरीक्षक नूर फातिमा आदि के साथ शहर में राशन डीलर दुकानों का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान राशन डीलर दुकानों के बाहर खड़े राशन कार्ड धारकों से राशन मिलने की बाबत पूछ लिया। दुकानों पर कुछ राशन कार्ड धारकों ने समस्या बताई तो उनका तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। प्रदेश सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को प्रत्येक माह वितरित किए जाने वाले राशन एवं दुकानों पर स्टॉक और शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए 39 पैरामीटर को लेकर जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी राकेश कुमार ने नगर निगम सीमा क्षेत्र में शास्त्रीनगर स्थित राशन डीलर मैसर्स रिछपाल सिंह चौहान, मैसर्स सचिन कुमार, न्यू आर्यनगर स्थित मैसर्स राजेश कुमार आदि उचित दर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। 39 पैरामीटर के आधार पर निरीक्षण करते हुए राशन कार्डधारकों से भी पूछताछ की।

जिलाधिकारी ने राशन डीलर दुकानों के अगले हिस्से में शॉप आईडी, अंत्योदय कार्ड एवं पात्र गृहस्थी योजना के तहत राशन कार्डधारकों की चस्पा की गई सूची, राशन का रेट बोर्ड, स्टॉक बोर्ड, शिकायत पेटिका, शिकायत पुस्तिका,दुकान खुलने एवं बंद होने का समय, वन नेशन वन राशन कार्ड से संबंधित सूचना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से संबंधित सूचना, ई पॉश मशीन एवं स्कैनर आदि का निरीक्षण किया।

इन राशन डीलर दुकानों का निरीक्षण करने के बाद शहर में विकसित की जा रही मॉडल दुकानों का भी जायजा लिया।प्रदेश शासन के निर्देशानुसार इन मॉडल शॉप उपलब्ध होने वाली सुविधाओं के संबंध में संतोष व्यक्त करते हुए जनपद के सभी राशन डीलरों को उचित दर दुकानों पर उक्त सूचना अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किए जाने के लिए निर्देशित किया।

जिला पूर्ति अधिकारी डॉ.सीमा चौधरी ने बताया कि पहले चरण में 75 राशन दुकानों को मॉडल शॉप के रूप में बनाने का काम कराया जा रहा हैं। इन मॉडल शॉप पर राशन वितरण के अलावा ई-स्टांप और गैस सिलेंडर की बिक्री की जाएगी। ताकि राशन डीलरों की आय में बढ़ोतरी हो सकें।इसके साथ ही राशन कार्डधारकों को एक ही स्थान पर सुविधा मिल सकें।