संभव जनसुनवाई में प्राप्त हुए 21 संदर्भ

-अधिकारियों ने शिकायत सुन दिए निस्तारण के निर्देश

गाजियाबाद। शहर की समस्याओं के निस्तारण के लिए नगर निगम में मंगलवार को आयोजित संभव जनसुनवाई कार्यक्रम में 21 संदर्भ प्राप्त हुए। साथ ही पूर्व में आई समस्याओं के निस्तारण पर भी अधिकारियों ने चर्चा की।  संभव जनसुनवाई की अध्यक्षता करते हुए अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव ने लोगों की समस्याएं सुनी और संबधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही कई समस्याओं का मौके पर समाधान भी कराया गया। संभव में 21 संदर्भ में प्राप्त हुए, जिसमें सबसे अधिक समस्याएं निर्माण विभाग से संबंधित पाई गई। सबसे कम समस्याएं उद्यान विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं का तत्काल मौके पर ही टीम भेजकर समाधान कराया गया।

नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देशानुसार समस्त विभाग के अधिकारी संभव के दौरान उपस्थित रहे। साथ ही अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का निस्तारण भी कराया गया। नगर निगम अधिकारियों ने ना केवल समस्याओं के समाधान की कार्यवाही की बल्कि शहर की स्वच्छता को लेकर भी आगंतुकों से स्वच्छता में सहयोग करने के लिए लोगों से अपील भी की। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने कहा नगर आयुक्त के निर्देशानुसार संभव में आयोजित लोगों की समस्या का निस्तारण कराया जा रहा हैं। साथ ही पूर्व में आई शिकायतों के निस्तारण का भी फीडबैक लिया गया। इस मौके पर उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह, मुख्य करण अधिकारी डॉक्टर संजीव सिन्हा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार, प्रकाश प्रभारी योगेंद्र यादव, संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम, अन्य संबंधित टीम भी उपस्थित रहे।