दोगुने दामों में बेच रहा था देशी शराब के पव्वे

-आबकारी विभाग की दबिश में अवैध शराब समेत पकड़े गए दो तस्कर

गाजियाबाद। जिले में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आबकारी विभाग अलर्ट मोड़ पर हैं। अवैध शराब की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार सुबह आबकारी विभाग को सूचना मिली की शनि चौक मकनपुर में दो व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री कर रहे है। इधर सूचना मिलते ही कुछ देर बाद दोनों व्यक्ति अवैध शराब के साथ सलाखों के पीछे दिखाई दिए। आबकारी विभाग की सख्ती के चलते शराब की अवैध बिक्री करने वालों में खलबली मच गई है। पकड़े गए आरोपी लाइसेंसी शराब की दुकान से ही शराब खरीदते थे और उसे दुकान खुलने से पहले और बंद होने के बाद खपाते थे।

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा के निर्देशन में आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आशीष पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हयांकी, राकेश त्रिपाठी, अनुज वर्मा, अभय दीप सिंह की टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई की गई।

सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि शनि चौक मकनपुर इंदिरापुरम में दो व्यक्ति अवैध रुप से शराब की बिक्री कर रहे है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक त्रिभुवन सिंह हयांकी की टीम ने बताए गये स्थान पर दबिश दी। जहां पर हरी पुत्र एम बहादुर निवासी नेहरू गार्डन खोड़ा कॉलोनी एवं विनोद शर्मा पुत्र खेमचंद शर्मा निवासी रंगनाथपुर हापुड़ अवैध रुप से शराब की ब्रिकी कर रहे थे। जिन्हें 75 पौवे अवैध देशी शराब मार्का दिलखुश के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब खरीदकर उसे दुकान खुलने से पहले और दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में बेचते थे। जिसके खिलाफ थाना इंदिरापुरम में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।

जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि जिले में किसी भी सूरत में अवैध शराब का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शराब की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोई अवैध शराब की बिक्री का काम कर रहा है, तो उसकी सूचना विभाग को दें। सूचना देने वाले शख्स की पहचान गोपनीय रखी जाएगी, साथ ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी।