22 लाख लूट में फरार 50 हजार इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

-पेट्रोल पंप के कर्मचारी से 22 लाख लूट की वारदात को दिया था अंजाम

गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर थाना पुलिस एवं एसपी देहात की एसओजी टीम ने मुठभेड़ के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 22 लाख की लूट में फरार चल रहे 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। 22 लाख की लूट का यह आखिरी आरोपित था। जो फरार चल रहा था। एसएसपी Masने इसकी गिरफ्तारी के लिए पिछले दिनों 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि रविवार को दोपहर में लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी सचिन कुमार एवं एसपी देहात की संयुक्त टीम बंथला नहर स्थित बंद फाटक पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पहुंची। वहां पर मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश आता दिखाई दिए। पुलिस टीम को देखकर बदमाश भागने लगे और पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। फायरिंग में एक बदमाश के दोनों पैर में गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि इसका साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़ा गया 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश नंदू उर्फ रंजीत पुत्र देबी सिंह निवासी राजीव गार्डन लोनी को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार बदमाश ने 28 मार्च को अपने दो साथियों मुकेश और सुंदर के साथ गोविंदपुरम रोड स्थित अरिहंत पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 22 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था। एसपी देहात ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के दोनों साथी पूर्व में जेल भेजे जा चुके हैं। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी मौके से संजय उर्फ काला फरार हो गया। इसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगी है। इसके कब्जे से तमंचा और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। एसपी ने बताया कि पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से की 22 लाख रुपए की लूट का यह मुख्य आरोपी है।
22 लाख रुपए कैश लाने व ले जाने की सूचना पेट्रोल पंप के कर्मचारी आसिफ ने इन्हें दी थी। नंदू के खिलाफ दिल्ली के करावल नगर और मसूरी,लोनी आदि थानों में दर्जनभर से अधिक लूट,चोरी,हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज हैं।