पुराना बस अड्डा समेत 8 प्रमुख स्थान होंगे जाम मुक्त, पुलिस कमिश्नर ने खींचा खाका

यातायात को सुचारू करने की दिशा में काम करना शुरू

गाजियाबाद। जिले में वाहनों के जाम लगने के 8 प्रमुख प्वाइंट पर अब वाहन स्वामियों को जाम से मुक्ति मिल सकेगी। जिले में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद अब पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र ने यातायात को सुचारू करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।
मंगलवार को पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र ने एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा, सीओ ट्रैफिक एवं 6 ट्रैफिक इंस्पेक्टरों के साथ कैंप कार्यालय पर जिले में यातायात व्यवस्था में सुधार करने को लेकर बैठक की। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि वरीयता के आधार पर जिले में 8 प्रमुख स्थानों को चिन्हित किया गया है। इनमें पुराना रोडवेज बस अड्डा, विजयनगर टी प्वाइंट, विजयनगर बाईपास चौकी, मोहननगर चौराहा, लालकुआं, नया बस अड्डा, छिजारसी कट सेक्टर-62 नोएडा, राज चौपला मोदीनगर और लोनी तिराहा आदि को चिन्हित किया गया हैं। इन प्रमुख स्थानों पर जाम की समस्या को देखते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की कमी को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से रहे। इसलिए ट्रैफिक पुलिस को 68 हेडकांस्टेबल एवं 63 कांस्टेबल एवं 24 सिविल पुलिस के सिपाहियों को इन स्थानों की पुलिस चौकी पर तैनात किए गए हैं। जो इन प्वाइंट पर यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन एवं वाहनों के लगने वाले जाम को मुक्त कराने में पुलिसकर्मी सहयोग करेंगे।

इन चयनित स्थानों एवं मार्गों पर अतिक्रमण कर खड़े होने वाले ठेली-पटरी, रेहड़ी, खोखों, दुकानों आदि को हटाया जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शहर में ई-रिक्शा चौराहे पर किसी भी रूप में खड़े नहीं होंगे।ऑटो के लिए जो स्टैंड बनाए गए है। उन्हीं स्टैंड से ऑटों का संचालन सुनिश्चित किया जाए। अगर कोई भी ऑटो चालक,ई रिक्शा कहीं भी रोड पर खड़े मिले तो इन्हें सीज करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बगैर पंजीकरण के चल रहे ई-रिक्शा चालक एवं इनके स्वामी अपने ई-रिक्शा का जल्द पंजीकरण करा लें। अन्यथा इनके विरूद्ध जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यातायात पुलिस को 68 हेडकांस्टेबल एवं 63 कांस्टेबल आवंटित किए गए है।उनका एक सफ्ताह का यातायात कोर्स मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद इन्हें ट्रैफिक व्यवस्था का बेहतर रूप से संचालन कराने के लिए ड्यूटी पर लगाया जाएगा। जाम लगाने वाले व्यक्तियों एवं वाहन चालकों के खिलाफ भी प्रभावी कार्रवाई करें।एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस को आवंटित किए गए पुलिसकर्मियों को चिन्हित किए गए प्वाइंट पर तैनात किया जाएगा। ताकि इन स्थानों पर जाम न लग सकें।