हाईवे पर खड़े ट्रकों को करते थे चोरी, 2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

-40 लाख रुपए कीमत का दो ट्रक सरिया, तमंचा बरामद

गाजियाबाद। मुरादनगर पुलिस एवं पुलिस आयुक्त देहात की एसओजी टीम ने लोहे की प्लेट से भरे ट्रक का लूटने की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 40 लाख रुपए कीमत का दो ट्रक सरिया, तमंचा, दो कारतूस बरामद किया गया। बीते 3 दिसंबर की रात 25 टन सरिए से भरा ट्रक जनपद मुजफ्फरनगर स्थित फैक्ट्री से मथुरा जा रहा था। नेशनल हाईवे-234 पर बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने ये ट्रक लूट लिया। वे ड्राइवर-कंडक्टर को बांधकर खेत में फेंक गए। इस सरिए की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई गई। ड्राइवर ऋषिपाल ने गुलावठी थाने में लूट की एफआईआर कराई थी। इसके अलावा 21 नवंबर की रात ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दुहाई के नजदीक से लोहे की प्लेट से भरा एक ट्रक चोरी हुआ था।

मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त देहात डॉ. ईरज राजा ने मुरादनगर थाने में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मुरादनगर पुलिस एवं पुलिस उपायुक्त एसओजी ग्रामीण की टीम ने आदिल पुत्र जाबिर निवासी रियावली नंगला रतनपुरी मुजफ्फरनगर,नईम राजपूत पुत्र रहीश निवासी ग्राम खिवाई सरुरपुर मेरठ को सोमवार रात में झिलमिल होटल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने 21 नवंबर की रात को लोहे की प्लेट से भरे ट्रक को ईस्टर्न पेरीफेरल दुहाई के ऊपर से चोरी किया था। ट्रक में उस दौरान कोई नहीं था तो ट्रक को लेकर खेकड़ा से बागपत होते हुए पानीपत ले गए थे और प्लेट से भरी ट्रक को गोली उर्फ हसन के माध्यम से अहमद पुत्र अरशद सैफी को बेच दिया था। जिसके इन्हें रुपए भी नहीं मिले। ट्रक को वापस लाकर चांदीपुर के रास्ते पुलिस से बचते हुए पाइप लाइन रोड मुरादनगर आ गए थे। ट्रक को पाइपलाइन रोड पर एक सुनसान जगह पर खड़ा कर दिया था।

उन्होंने बताया कि 3 दिसबर की रात को राजस्थान नंबर का ट्रक हापुड़ से बुलंदशहर रोड पर गुलावटी के पास अपने साथी जिशान पुत्र साहिद, जावेद पुत्र आबिद व फराकत उर्फ सोनू, गोलू उर्फ हसन पुत्र मोजूदीन, अहमद पुत्र अरशद सैफी के साथ मिलकर लूटा था। यह सभी फरार है। इन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी ट्रक में भरे सरिए को बेचने के लिए डासना जा रहे थे। रास्ते में ट्रक का टायर फट गया और टायर बदलने के लिए मिस्त्री को लेने के लिए जिशान व जावेद गए थे। मगर वह वापस नही लौटे। आदिल और नईम के खिलाफ तीन व चार मुकदमे मुरादनगर, गुलावठी बुलंदशहर के थानों में दर्ज है।