गाजियाबाद में दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में करते थे शराब की बिक्री

-हरियाणा एवं यूपी मार्का शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं परिवहन पर रोक लगाने के आबकारी विभाग की टीम शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। बाहरी राज्यों से शराब लाकर चोरी छिपे शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ छापेमारी कर धरपकड़ की कार्रवाई जारी है। साथ ही हाईवे पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक बाहरी राज्यों से शराब लाकर तस्करी का कारोबार करता था तो दुसरा यूपी की शराब को लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद मंहगे दामों में बेचता था। दोनों को अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं रोक को लेकर आबकारी की टीम लगातार दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। आबकारी निरीक्षक अभय दीप सिंह एवं थाना नंदग्राम पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार सुबह नंदग्राम थाना क्षेत्र में अवैध रुप से बाहरी राज्यों की शराब तस्करी कर रहे तस्कर अभिषेक पुत्र जयशंकर निवासी सिहानी पुश्ता रोड पर नंदीपार्क को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 35 पौवे अवैध विदेशी शराब इंपैक्ट ग्रेन व्हिस्की (हरियाणा मार्क) बरामद किया गया। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है, जो कि बाहरी राज्यों की शराब लाकर क्षेत्र में तस्करी करता था। जिसके खिलाफ थाना नंदग्राम में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।

उन्होंने बताया आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य एवं टीला मोड़ की संयुक्त टीम द्वारा पंचशील कॉलोनी कृष्ण विहार कुटी पसोंडा आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान एक शराब तस्कर शाहरुख पुत्र जान मोहम्मद निवासी इकबाल कॉलोनी पसोंडा को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 30 पौव्वा देसी शराब शिल्पा ब्रांड (यूपी) बरामद किया गया। आरोपी क्षेत्र में संचलित लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद मंहगे दामों में शराब तस्करी का कारोबार करता था। जिसके खिलाफ थाना टीलामोड़ में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते जेल भेजा गया। इसके अलावा बाहरी राज्यों की शराब तस्करी के खिलाफ आबकारी निरीक्षकों द्वारा डासना एवं दुहाई टोल प्लाजा पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान सभी गाड़ी की तलाशी लेने के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है। क्योंकि शादी सीजन में बाहरी राज्यों की शराब परिवहन की आशंका ज्यादा रहती है। इसलिए हाईवे पर भी निगरानी बरती जा रही है।