प्राचीन सनातन धर्म मंदिर सेवा समिति ने संपन्न कराया गरीब कन्या का विवाह

पराई बेटी का विवाह करवाना सबसे बड़ी सेवा: डॉ. मनोज गोयल

गाजियाबाद। हर मां-बाप का सपना होता है कि उसकी बेटी की डोली धूमधाम से उठे, लेकिन गरीबी परिस्थिति के कारण यह संभव नहीं हो पाता। ऐसी गरीब बेटियों की शादी के लिए प्राचीन सनातन धर्म मंदिर सेवा समिति मदद कर रही हैं। कौशांबी स्थित प्राचीन सनातन धर्म मंदिर सेवा समिति द्वारा सोमवार को गरीब कन्या का विवाह किया गया। हर साल मंदिर समिति द्वारा यह कार्य कराया जाता है। गरीब कन्या को शादी का पूरा सामान और बारात का खाना मंदिर समिति द्वारा दिया जाता है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल द्वारा कन्या को आशीर्वाद दिया गया। पूरे हिंदू रीति रिवाज से मंदिर के प्रमुख पुजारी राजेंद्र पंडित द्वारा विवाह संपन्न हुआ।

पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल ने कहा एक पिता के लिए अपनी बेटी का विवाह आज के दौर में बहुत कठिन होता जा रहा है। ऐसे में सर्वधर्म समभाव सामूहिक विवाह गरीब परिवारों के लिए बहुत बड़ा सहारा है। समिति एक आयोजन के तहत हर साल धूमधाम से लाचार और मजबूर जोड़ों की शादियां करवाता है, ताकि उन्हें अपनी मजबूरी का किसी प्रकार का दर्द न हो, जोड़ों को कपड़े, गहने भी प्रदान किया जाता है।

उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा देने की जरूरत है। अपनी बेटी का विवाह तो सभी करवाते हैं, परन्तु पराई बेटी का विवाह करवाना सबसे बड़ी सेवा और पुण्य का कार्य है। मंदिर समिति के प्रमुख लोग समाजसेवी दीपक गुप्ता, रवि गुप्ता, नरेश कोहली, राजेंद्र सोनी, सतीश गुप्ता, लक्ष्मीकांत चानना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।