वैशाली प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में एंटी रेबीज इंजेक्शन अभियान शुरु

गाजियाबाद। वैशाली स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में शुक्रवार को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने का अभियान शुरू हुआ।
इस अवसर पर पार्षद कुसुम गोयल एवं पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल ने कहा पशुओं से मनुष्यों में और मनुष्यों से पशुओं में जो बीमारी होती है, उसे जूनोसिस बीमारी कहते हैं। जूनोसिस बीमारियां में मुख्यत: रेबीज है, जो कुत्तों के काटने से होता है। इसमें त्वरित उपचार ना होने पर मनुष्य की मौत हो जाती है।

बेसहारा कुत्तों के कारण शहरवासी कई बार हलाकान हुए हैं। वाहन चालकों से लेकर बधो-बुढ़े किसी को भी काटने के लिए दौड़ते है। रेबीज टीकाकरण के प्रोटोकॉल के बारे में जनता के बीच बहुत कम जागरूकता है। जिसके लिए एंटी रेबीज इंजेक्शन अभियान शुरु किया गया है। इस दौरान प्रबंधक डॉक्टर रितु वर्मा, गौरी, महावीर, मोहित आदि लोग उपस्थित रहे।