हिंडन खादर क्षेत्र में जल रही कच्ची शराब की भट्टी को आबकारी विभाग ने किया ध्वस्त

हिंडन किनारे एवं झाडिय़ों में छिपाकर रखे कच्ची शराब के ड्रमों को किया जब्त
दो बाइक समेत 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 800 किलोग्राम नहल नष्ट

गाजियाबाद। जनपद के हिंडन खादर क्षेत्र कच्ची शराब बनाने का धंधा कुटीर उद्योग के रूप में विकसित हुए धंधे को एक बार फिर से आबकारी विभाग की टीम ने भंडाफोड़ कर दिया। आबकारी विभाग की टीम हिंडन खादर क्षेत्र में बन रही कच्ची शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। मगर आबकारी विभाग की कार्रवाई के बाद भी शराब माफिया अपने धंधे को जमाने में हर संभव प्रयास कर रहें है। यह प्रयास एक बार नहीं बल्कि हजार बार कर चुके है। लेकिन आबकारी विभाग की कार्रवाई के चलते अभी तक अपने इस धंधे में सफल नहीं हो पाए है। आबकारी विभाग की कार्रवाई में शराब माफिया को हर बार करीब 40 से 50 हजार रुपए का नुकसान उठाना पड़ता है। कार्रवाई के कुछ दिन बाद फिर से शराब माफिया कच्ची शराब का कारोबार शुरू कर देते है। अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए गठित आबकारी विभाग की टीम ने अभियान चलाकर अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। शराब माफिया पर शिकंजा कसने के लिए आबकारी विभाग ड्रोन से भी नजर बनाए हुए है।

शुक्रवार को हुई कार्रवाई में शराब माफिया आबकारी विभाग की कार्रवाई की सूचना मिल गई थी। जिसके चलते आबकारी विभाग की टीम को दूर से देख वह कच्ची शराब और लहन से भरे ड्रम को छोड़कर मौके से फरार हो गए। मगर इस बार आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब का निर्माण करने वालों की दो बाइक को भी मौके से जब्त कर लिया। अधिक नशेदार शराब बनाने के चक्कर मे कच्ची शराब के माफिया द्वारा नित्य नये-नये प्रयोग करके शराब निकालने के कच्चे माल लहन में मानव जीवन के लिये हानिकारक जहरीली दवाओं, खादों तक का इस्तेमाल करते है। जिनसे कच्ची शराब में अनलिमिटेड नशा तो होता है बल्कि अक्सर शराब के शौकीन लोगों के सेहत के साथ भी खिलवाड़ कर उन्हे मौत के मुंह में धकेलने काम करते है। इन सबसे बचाने के लिए आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई करने के साथ-साथ जागरुकता अभियान भी चलाती है। जिससे लोग अवैध शराब के सेवन से बच सकें।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य एवं मनोज शर्मा की संयुक्त टीम द्वारा थाना टीला मोड़ अंतर्गत जावली, सीती, रिसतल, महमूदपुर आदि  हिंडन खादर क्षेत्र पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 70 लीटर अवैध कच्ची शराब, 800 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। वहीं आबकारी विभाग की टीम को देखकर कच्ची शराब का निर्माण करने वाले लोग अपनी बाइक को छोड़कर घनी झाडिय़ों का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। अवैध कच्ची शराब एवं मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेकर, लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। बरामद बाइक के आधार पर फरार व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। जिनके खिलाफ थाना टीला मोड़ में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।


जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि शराब माफिया हिंडन किनारे शराब की भट्टियां लगाकर कच्ची शराब बनाने का कारोबार करते है। मगर आबकारी विभाग द्वारा माफिया पर जब छापेमारी की जाती है तो उससे पहले ही शराब माफिया के लोग नदी व घनी झाडिय़ों का फायदा उठाकर मौके से फरार हो जाते है। जनपद में शराब माफिया पर कार्रवाई के लिए विभाग कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। शराब माफिया का चक्रव्यूह तोडऩे को निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसे लोगो के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। जिस भूमि पर भट्टी जल रही होती है, उसके मालिक का पता लगाकर उसपर कार्रवाई के लिए लिखा जाता है। जिससे शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेंं।

अवैध शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा गुरुवार रात को द्वारा थाना नगर कोतवाली अंतर्गत आर्फ फार्म हाउस के बगल, बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में दबिश दी गई। जहां अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे राम प्रकाश पुत्र हुलाश पाल, निवासी ग्राम-भट्टपुर अलमाई फर्रुखाबाद को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 30 पव्वा (6 ब.ली.) शिल्पा ब्रांड की देशी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया आरोपी बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में लाइसेंसी दुकान से शराब खरीदकर उक्त शराब को दुकान बंद होने के बाद रात में ट्रक ड्राइवर एवं आसपास के लोगों को अवैध रूप से शराब बेचता था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।