बृज विहार होगा जलभराव मुक्त, बरसात से पहले मेयर ने किया मंथन

बरसात से पहले शहर के सभी नालों की सफाई के निर्देश

गाजियाबाद। अगामी बरसात के पहले जल निकासी का समाधान करने की योजना पर नगर निगम मंथन करना शुरू कर दिया है। मेयर बरसात से पहले नालों की सफाई को लेकर एवं विशेष रूप से बृज विहार नाले को लेकर नगर निगम अधिकारियों, एग्रो टेक रिस्क प्राइवेट लिमिटेड जोकि बृज विहार नाले पर बायोरेमिडिंग का कार्य कर रही है, बृज विहार नाला समिति व वाबग कंपनी के साथ बैठक कर रणनीति तैयार है। जिससे समय रहते शहर के सभी नालों की सफाई के कार्यों को खत्म किया जा सकें। शुक्रवार को नगर निगम सभागार में मेयर आशा शर्मा ने जलकल जीएम आंनद त्रिपाठी के साथ एग्रो टेक रिस्क प्राइवेट लिमिटेड, बृज विहार नाला समिति व वाबग कंपनी के अधिकारियां के साथ बैठक की। बृज विहार नाले को लेकर विशेष वार्ता की गई। पिछले दिनो बृज विहार के नाले की बायोरेमिडिंग का कार्य शुरू कराया गया था जिसमे लगभग 6 किमी तक नाले की सफाई का कार्य किया जा चुका है। जिसमे भोपुरा से जनकपुरी, शहीद नगर तक क्षेत्र है, लेकिन स्थानीय पार्षद एवं बृज विहार नाला समिति द्वारा बताया गया कि नाला साफ हुआ है। लेकिन मुख्य समस्या नाले से निकलने वाली गैस, जल भराव एवं बदबू की है।

जिस कारण घरो में जल भराव हुआ था, एसी, टीवी एवं जेवर तक खराब हो जाते है। साथ ही बदबू की बदहाली से घरों में भी नही रूका जाता है। इस लिए नाले को केवल बृज विहार क्षेत्र में पक्का किया जाए तो गैस कम बनेगी (एमिशन ऑफ एयर कम होगा) और नाला ओवर फ्लो नही होगा। जिसके लिए मेयर ने सहमति प्रकट कर आदेशित किया कि सफाई तेजी से की जाए एवं बदबू खत्म करने के लिए एन्जाइम कैमिकल का प्रयोग किया जाए। जिससे गैस भी कम निकलेगी।

इसके साथ साथ जो सीवर लाइन नाले में आती है। उनको फ्लैग गेट से बंद किया जाए, ताकि पानी बेक फ्लो न हो, इसके साथ साथ बृज विहार की पुलिया नीची होने के कारण से पानी पूर्ण रूप से नही निकल पाता और पानी पुलिया के ऊपर से कॉलोनी में भर जाता है, उस पुलिया को बनाने के मेयर ने निर्देश दिए। मेयर ने वबाग कम्पनी को निर्देश दिए कि जे पॉइन्ट पर पम्प की संख्या बढ़ाई जाए और ज्यादा से ज्यादा पानी खिंचा जाए ताकि बरसात से पहले समस्या का समाधान हो सके।
शहर को जलभराव मुक्त करना प्रथम प्राथमिकता
बैठक के दौरान मेयर ने सभी अधिकारियों को निर्देश किया कि जनता के घरों में जल भराव न हो पाए, यही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए एवं इसी लिए आज बैठक बुलाई गई है। बृज विहार नाले की सफाई में तेजी लाई जाए। साथ-साथ शील्ड भी उठाई जाए एवं जल निकासी के तमाम इंतजाम किए जाए ताकि शहर की जनता की जल भराव की समस्या से सफर न करना पड़े। बैठक में पार्षद पूनम त्यागी ,पार्षद श्री भगवान अग्रवाल, अधिशासी अभियंता योगेंद्र यादव, अधिशासी अभियंता देश राज सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम, वबाग डिरेक्टर विजय, एग्रो टेक प्रोजेच हैड कुंदन, बृज विहार नाला समिति एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।