घर रहकर मनाएं होली, बाहर जाने से बचे: अतुल गर्ग

-फूल-गुलाल संग चढ़ा होली का रंग, वृंदावन के कलाकारों ने बांधा समा

-वैश्य अग्रवाल परिवार द्वारा होली कार्यक्रम में खेली गई फूलों की होली

गाजियाबाद। होली मिलन कार्यक्रमों में जमकर फूलों की होली खेली गई। एक-दूसरे को गुलाल का टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। शनिवार को शक्ति खंड 4 इंदिरापुरम स्थित बाओ प्लेस में वैश्य अग्रवाल परिवार इंदिरापुरम द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, एमएलसी दिनेश गोयल, स्नातक की क्षेत्रीय अध्यक्ष अंजुल अग्रवाल, सौरभ जयसवाल, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष बाबूराम गुप्ता, स्थानीय पार्षद मंजुला गुप्ता, अभिनव जैन आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मंत्र उच्चारण के साथ हुआ। कार्यक्रम में आए अतिथियों को फूलों की माला, पटका एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मन्नित किया गया। वृंदावन से आए कलाकारों ने सभी लोगों को बहुत सुंदर तरीके से राधा कृष्ण के रूप में और सुदामा के रूप में आकर होली के कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई। राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा होली का पर्व भाईचारे का प्रतीक है, इसलिए वैश्य समाज जोकि सदी से गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता करता आया है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आपसी मतभेद भुलाकर सभी लोग इस धार्मिक और भाईचारे के त्योहार होली को धूमधाम से मनाएं। इस मौके पर प्रण लेकर इस त्यौहार को और सुंदर बनाएं। वैश्य अग्रवाल परिवार के संयोजक प्रदीप गुप्ता ने कहा कोरोना वायरस के इस दौर में संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि आप कम से कम लोगों से मिलें। आप इसका पता नहीं लगा सकते कि आपको कौन संक्रमण दे सकता है। इसलिए बेहतर है कि होली सिर्फ अपने परिवार के साथ ही खेलें। सूखी होली आपको संक्रमण से बचाने में कारगर साबित हो सकती है। अध्यक्ष डॉ सपना बंसल ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि अग्रवाल समाज अंगूर के गुच्छे की तरह, जिस प्रकार टूटे हुए अंगूरों की कीमत कम होती है। उसी प्रकार समाज में अलग-अलग बिखरे रहने से, समाज के प्रत्येक व्यक्ति का महत्व कम हो जाता है इसलिए एकता में ही शक्ति है। कार्यक्रम में बच्चों को उपहार के स्वरुप एक गुल्लक दी गई और वैश्य अग्रवाल परिवार की तरफ से यह मुहिम चलाई गई कि प्रत्येक बच्चा अपने एक अच्छे कर्म को करके उस गुल्लक में एक पर्ची डालेगा। ताकि बच्चे अच्छे कार्यों की ओर आगे बढ़े। इस दौरान नितिन जैन, अनिल जैन, सीमांत गुप्ता, सीमा गुप्ता, सचिन सिंघल, विनीत सिंघल, पूनम गोयल, शोभा मित्तल, जेके मित्तल, प्रदीप गुप्ता आर्य, विजय गर्ग, राकेश गर्ग, शिवकुमार गुप्ता, शिव मित्तल, रमा गुप्ता, लक्ष्मी नारायण, नीरज गर्ग, संजीव रस्तोगी, नानक चंद गोयल, अनिल गर्ग, अनिल कुमार सांवरिया, सीमा गोयल, सुनील वार्ष्णेय, विपिन कुमार, कन्हैया सिंघल आदि उपस्थित रहे।