डीएम ने की कोविड कंट्रोल रूम में कोविड से जुड़े अधिकारियो के साथ बैठक

कोरोना संक्रमण के फिर बढे मामले

गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने शनिवार को कोविड कंट्रोल रूम में कोविड से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। समीक्षा के दौरान सीएमओ ने बताया कि 26 मार्च को कुल 35 पॉजिटिव केस आए। एक पॉजिटिव केस के विपरित 21 लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। इस संंबंध में डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि 25 लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का लक्ष्य निर्धारित है। इस लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा कराया जाए। इसके अतिरिक्त आरटीपीसीआर और सैंपलिंग शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। जनपद गाजिाबाद में कुल 76 कम्युनिटिी सेंटर हैं, जिनमें 30 कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की तैनाती है। वर्तमान में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर सरकारी 45 और निजी 36 हैं। एक अप्रैल से 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन होना है। ऐसे में 30 कम्युनिटी हेल्थ सेंटरों को भी वैक्सीनेशन सेंटर में सम्मिलित कर लिया जाएगा। जनपद गाजियाबद में लिक्रिस्ट अस्पताल, वरदान, गायत्री एवं फ्लोस्ट अस्पताल को कोविड टीकाकरण के लिए भारत सरकार से अनुमति प्रदान हो गई है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, सीएमओ डॉ. एन.के. गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), एसीएमओ डॉ. विश्राम सिंह आदि मौजूद रहे।