कैलाश मानसरोवर भवन का मुख्यमंत्री योगी आज करेंगे उद्घाटन, मंडलायुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा

कैलाश भवन समेत 39 परिजनाओं का भी होगा उदघाटन एवं शिलान्यास, प्रभारी मंडलायुक्त एवं  नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी ने कार्यक्रम की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था  का लिया जायजा

कैलाश भवन में महकेंगी देशी व विदेशी फूलों की खुशबू

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को इंदिरापुरम में नवनिर्मित कैलाश मानसरोवर भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 39 अन्य परिजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास भी किया जाएगा। कार्यक्रम संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर शुक्रवार को प्रभारी मंडलायुक्त एवं नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर मेयर आशा शर्मा, एडीजे मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम अजय शंकर पाण्डेय, एसएसपी कलानिधि भी मौजूद रहे। गाजियाबाद के डीएम एवं एसएसपी ने  मंडलायुक्त को कार्यक्रम की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी। कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते 400 व्यक्तियों के शामिल होने की व्यवस्था की गई है। मंच पर भी अधिक लोगों को नहीं बैठाया जाएगा। पहलेेे लोकार्पण कार्यक्रम 13 दिसंबर को होना था  बाद में यह बदलकर  12 दिसंबर कर दिया गया। कार्यक्रम स्थल के आसपास एवं शहर के अन्य हिस्सों में सफाई व्यवस्था को लेकर  नगर निगम के अधिकारी  पूरी तरह से मुस्तैद दिखे।

बता दें कि करीब 70 करोड़ रुपये की लागत से कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण किया गया है। इस भवन का निर्माण 2017 में शुरू हुआ था। नौ हजार वर्ग मीटर बने इस भवन में करीब 280 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था होगी। भवन को देशी व विदेशी फूलों से सजाया जा रहा है व भवन के बाहरी परिसर में इंटरलॉकिंग टाइल्स, फूलों-पौधों की सजावट की जा रही है। कैलाश मानसरोवर जाने वाली सड़कों को सफाई के अलावा दुरुस्त किया जा रहा है। जगह-जगह डिवाइडरों को पेंट किया जा रहा है व वहां पर बड़े-बड़े गमले व पेड़ लगाकर सजावट की जा रही है।

कैलाश मानसरोवर भवन में जगह-जगह रंगोली व दीयों से भी सजावट की जाएगी। कार्यक्रम की रूप रेखा, साज सज्जा, सफाई व्यवस्था, सेनेट्राइजेशन, फोगिंग, छिड़काव, शोशल डिस्टैंस, रूट एव अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया। कार्यक्रम में प्रदेश के संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्यमंत्री वीके

सिंह, राज्यमंत्री अतुल गर्ग, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य स्वतंत्रदेव सिंह, राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी आदि मौजूद होंगे। निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी एस.के. सिंह, एसपी सिटी अभिषेक वर्मा, एसबीएम नोडल अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा, डॉ. अनुज कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे।
सुरक्षा में 700 से ज्यादा पुलिसकर्मी रहेंगे मुस्तैद
सीएम योगी आदित्यनाथ के आज गाजियाबाद आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित तैयारियां पूरी कर ली हैं। सीएम की सुरक्षा को पूरी तरह से अभेद्य बनाने के लिए पुलिस प्रशासन के आला अफसर व पुलिसकर्मी कई दिनों से युद्घ स्तर की तैयारियां कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा आज इंदिरापुरम के शक्ति खण्ड 4 में बनाए गए कैलाश मानसरोवर भवन के लोकार्पण किए जाने वाले प्रोग्राम को लेकर पुलिस प्रशासन अपनी सभी तैयारियां पूरी कर चुका है। सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था में जहां दो दर्जन से अधिक राजपत्रित पुलिस अफसरों को तैनात किया गया है। वहीं इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व एचसीपी सहित 700 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को फुल प्रूफ एवं अभेद्य बनाने के लिए इंटेलीजेंस विंग्स, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और दंगा नियंत्रण दस्ते को लोकार्पण स्थल के पास तैनात किया जाएगा।