कोरोना: तीसरी लहर की आशंका, बढ़ेगी बेड्स की संख्या

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब जिले में सरकारी और निजी अस्पतालों के साथ बेड़ की संख्या बढ़ाने की तैयारी में जुट गया है। ताकि अस्पतालों में बेड़ की कमी न रहे। वहीं,10 अगस्त तक जिले भर के अस्पतालों एवं क्लीनिक के लाइसेंस नवीनीकरण हो जाएगा। जिले में कोरोना की पहली लहर में 30 और दूसरी लहर में 56 कोविड अस्पतालों के करीब 3 हजार बेड पर संक्रमितों का इलाज किया गया था। स्वास्थ्य विभाग की प्लानिंग इस बार 100 अस्पतालों में करीब 5 हजार बेड़ का इंतजाम करने की है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि सरकारी और निजी अस्पतालों की संख्या बढ़ाने के लिए तैयारी की जा रही है। इन सभी बेड पर ऑक्सीजन आपूर्ति का पूरा इंतजाम रहेगा। कोविड अस्पतालों में भविष्य में प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी कोविड अस्पतालों में 11 ऑक्सीजन प्लांट अगस्त तक लग जाएंगे। इनमें से तीन चालू हो गए हैं। जबकि बाकी 8 ऑक्सीजन प्लांट भी जल्द शुरू हो जाएंगे। पांच निजी अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगे हुए हैं। 66 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आक्सीजन कंसंट्रेटर के जरिए कोरोना संक्रमित को ऑक्सीजन दी जाएगी। वहीं,30 बेड से कम वाले नर्सिंग होम में सिलेंडर अथवा कंसंट्रेटर के माध्यम से आक्सीजन आपूर्ति का इंतजाम करना होगा। लेवल-2 और लेवल-3 अस्पतालों पर अधिक फोकस रहेगा। इनमें पर्याप्त मेडिकल उपकरणों की उपलब्धता का सर्वे कराया जा रहा है। जिन अस्पतालों में आईसीयू और वेंटिलेटर नहीं होंगे। उन्हे कोविड की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशिक्षित स्टाफ वाले अस्पतालों को वरीयता दी जाएगी। मरीजों से अधिक बिल वसूलने एवं अन्य शिकायत वाले अस्पतालों को कोविड मरीजों के इलाज की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके लिए एसीएमओ डॉ. सुनील त्यागी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिले के इन अस्पतालों में बेड की संख्या निर्धारित की गई है। इनमें संतोष अस्पताल में 500 बेड,नेहरूनगर स्थित यशोदा अस्पताल-300 बेड,मैक्स अस्पताल-300,सेक्टर-23 संजयनगर यशोदा अस्पताल-200,लोहियानगर गायत्री अस्पताल-200,कौशांबी यशोदा-200, संयुक्त जिला चिकित्सालय-200, रामा मेडिकल कालेज-500, अटलांटा-150 गणेश हास्पिटल नेहरूनगर-80 बेड का इंतजाम किया जाएगा। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ेगी। इसके साथ ही वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेडों की संख्या बढ़ाने की योजना है। पीकू वार्ड प्रत्येक निजी अस्पताल में होगा। इस बार करीब 5 हजार बेड़ों के लिए आईएमए के माध्यम से निजी अस्पतालों के संचालकों से बात चल रही है। ताकि तीसरी लहर में इस बार मरीज को अस्पताल में तुरंत भर्ती कर बेहतर इलाज संभव हो सकेगा।