कोरोना संक्रमण : शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए डीएम गंभीर

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए जरूरी दिशा-निर्देश

गाजियाबाद। जनपद में कोविड-19 (कोरोना संक्रमण) से निपटने के लिए जिला प्रशासन कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है। इसके चलते शत-प्रतिशत नागरिकों का टीकाकरण कराने को प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह निरंतर कोरोनारोधी टीकाकरण कार्यक्रम पर नजर रख रहे हैं। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने चिकित्सकों को भी निर्देशित किया। जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अस्मिता लाल, सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर, संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय तेवतिया, डॉ. आर.के. यादव, सीएमएस डॉ. संगीता गोयल आदि को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एड्स की जागरूकता को लेकर जिले के सभी ब्लॉक में कार्यशाला आयोजित कराने के लिए जल्द प्लान तैयार कर प्रेषित करें। वहीं,गर्भवती महिलाओं के डिलीवरी केस अस्पतालों में समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए सीएमओ को निर्देश दिए।

इसके अलावा ओपीडी और आईपीडी की प्रत्येक माह समीक्षा की जाए। वहीं, आरसीएच पोर्टल की समीक्षा की गई। मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए इसके तहत अधिक से अधिक डिलीवरी का लक्ष्य निर्धारित करते हुए गर्भवती महिलाओं की सुचारू रूप से अस्पतालों में डिलीवरी कराने के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा के तहत लाभार्थियों को दी जाने वाली धनराशि के भुगतान की समीक्षा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,परिवार नियोजन, नियमित रूप से कोरोना टीकाकरण, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संबंधित अन्य वित्तीय अनुमोदन को लेकर जिलाधिकारी ने योजनाओं के तहत लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए।