जीडीए में आवास मेला, पहले दिन आए 35 आवेदन

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जीडीए कार्यालय में 2 दिवसीय आवास मेला आयोजित किया गया है। आवास मेले के पहले दिन प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराने के लिए कुल 35 आवेदन पत्र आए। जीडीए की विभिन्न योजनाओं में क्रय भवन-भूखंड की रजिस्ट्री के लिए आवंटियों ने यह आवेदन किए हैं। शासन के निर्देश पर जीडीए ने आवास मेले का आयोजन किया है। मेले के दौरान पहले दिन 9 संपत्तियों की रजिस्ट्री भी कराई गई। शेष आवेदन पत्रों पर संज्ञान लेकर जीडीए द्वारा सदर तहसील में ऑनलाइन संपत्तियों की रजिस्ट्री कराई जाएगी।

जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के निर्देश पर जीडीए परिसर में बुधवार और आज यानि कि 18 नवंबर गुरूवार को दो दिवसीय आवास मेले का आयोजन किया जा रहा है।जीडीए के अपर सचिव एवं संपत्ति प्रभारी सीपी त्रिपाठी ने बताया कि जीडीएकी रिक्त संपत्तियों का पहले आओ-पहले पाओ योजना के तहत खरीदने वाले आवंटियों को आवंटन पत्र देने के साथ संपत्तियों की रजिस्ट्री भी कराई जाएगी। आवास मेले के पहले दिन आवंटित की गई संपत्तियों की रजिस्ट्री कराने के लिए 35 आवंटियों ने अपने आवेदन पत्र जमा कराए गए। जीडीए के अपर सचिव ने बताया कि जीडीए की पूर्व में आवंटित की गई करीब 400 संपत्तियों को बेचा गया था। इनकी रजिस्ट्री कराने के लिए आवास मेले का आयोजन किया गया है। पहले दिन आवंटन पत्र के लिए कोई आवंटी नहीं आया। आवंटियों की सुविधा के लिए यह आवास मेला आयोजित किया गया है। वहीं,पहले आओ-पहले पाओ योजना के तहत जिन संपत्तियों को पूर्व में मेले में बेचा गया। इन संपत्तियों को आवंटित करने के बाद अब इन संपत्तियों को खरीदने वाले आवंटियों को आवंटन पत्र मेले में दिए जाएंगे।

लेकिन पहले दिन कोई आवंटी आवंटन पत्र लेने के लिए नहीं आया। पहले आओ-पहले पाओ योजना के अलावा अन्य संपत्तियोंं की बिक्री किए जाने के बाद करीब 1900 आवंटियों को आवास मेला में आवंटन पत्र मौके पर देने के लिए जीडीए ने तैयारी कर रखी है। मगर बुधवार को कोई भी आवंटी आवंटन पत्र लेने के लिए नहीं आया। अपर सचिव ने बताया कि आज सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बजे विशेष कैंप के रूप में आवास मेले का आयोजन किया जाएगा। आवंटी इस आवास मेले में संपत्तियों के अभिलेखों के साथ मेले में उपस्थित होकर संपत्तियों की रजिस्ट्री कराने के लिए अपने आवेदन फार्म जमा कर सकते है। वहीं,आवंटन पत्र भी वितरित किए जाएंगे।