कोरोना की दस्तक: पार्षद मनोज गोयल ने गोद लिए पीएचसी पर किया कोविड हेल्प डेस्क का शुभारंभ

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। जिसको लेकर फिर से एहतियात के तौर पर कोरोना गाइडलाइन के नियमों पालन करना जरुरी है। इसी क्रम में वार्ड नम्बर 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा शुक्रवार को वैशाली सेक्टर 2 स्थित गोद लिए हुए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर कोविड हेल्प डेक्स का शुभारंभ किया गया। चिकित्सा केंद्र की प्रबंधक डॉ ऋतु वर्मा द्वारा इसकी शुरुआत की गई है। वहां पर आने वाले सभी लोगों को मास्क व सैनिटाइजर दिया गया। टेंपरेचर चेक किया गया, आवश्यकता पडऩे पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की भी व्यवस्था सेंटर पर की गई है। वहां आने वाले मरीजों को कोविड से बचने के उपाय बताएं जा रहे हैं।

पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। कोरोना को लेकर सभी को नियमों का पालन करना बेहद जरुरी है। कोरोना अभी गया नही है और न ही जाने वाला है। कोरोना की लड़ाई में खुद की सुरक्षा ही मात्र एक हथियार है। बहुत जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकले और भीड़-भाड़ जगह पर जाने से बचे, मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग अपनी दैनिक प्रक्रिया में लाएं। तभी हम कोरोना से लड़ सकते है। बता दें कि इस सेंटर को पार्षद द्वारा गोद लिया गया है।

वर्ष 2020 और 2021 के कोरोना काल में इस सेंटर द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया गया था, जिसके फलस्वरूप चिकित्सा केंद्र को काफी इनाम भी मिले। वहीं, वैक्सीनेशन अभियान में जिले में प्रथम आने पर सरकार की तरफ से भी सेंटर की सराहना की गई। यह सेंटर कोविड से बचाव तथा होने पर हर तरह की मदद करता है। इस अवसर पर रश्मि, पवित्रा, अंशु, महावीर, कनकराय व प्रेमलता उपस्थित रहे।