दुकान बंद होने के बाद चोरी छिपे महंगे दामों करता था शराब की तस्करी

ग्रेटर नोएडा। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर पूर्ण रुप से रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर शराब की दुकान बंद होने के बाद क्षेत्र में चोरी-छिपे महंगे दामों शराब की बिक्री करता था। वहीं बाहरी राज्यों से शराब तस्करी करने वाले तस्करों पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग की टीम दिल्ली, बोर्डर, हाईवे, ढाबों एवं शराब तस्करों के संबधित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह की टीम ने ग्राम छपरौला मैन रोड द्वारिका सिटी के पास थाना बादलपुर में दबिश के दौरान एक तस्कर रिंकू पुत्र उपकार सिंह निवासी गिरधरपुर गौतम बुद्ध नगर को 44 पौवे मिस इंडिया देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।

आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई की जा रही है। बाहरी राज्यों से शराब लाकर तस्करी करने वालों पर निगरानी रखी जा रही है। जिसके लिए रोजाना वाहनों की चेकिंग की जा रही है। अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।