संक्रमण से बचाव के लिए निगम का जारी रात्रिकालीन सफाई

– स्वास्थ्य कर्मचारियों का शहर को साफ रखने में करें सहयोग: नगर आयुक्त

गाजियाबाद। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा गाजियाबाद नगर निगम की टीम के साथ शहरवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था देख रहे कर्मचारियों का उनके पास जाकर उनका व उनके परिवारजनों का हाल-चाल जाना। स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा रात्रि में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चलाई जा रही है। नगरायुक्त द्वारा कोविड-19 काल में कार्य करने में किसी भी प्रकार की परेशानी के बारे में पूछा तथा उनके उत्साह को बढ़ाया। साथ ही वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। किसी भी प्रकार की वैक्सीन लगवाने में हरसंभव सहायता देने के लिए भी कहा। नगरायुक्त द्वारा रात्रि कालीन निरीक्षण के क्रम में राजनगर, कविनगर, गोविंदपुरम, घंटाघर, सेक्टर-23 संजय नगर अन्य स्थलों समेत कविनगर तथा सिटी जोन का जायजा लिया। नगरायुक्त द्वारा निरीक्षण के क्रम में इस प्रकार कर्मचारियों के प्रति परिवार भावना से बात करना स्वास्थ्य कर्मचारियों में एक नई ऊर्जा का सृजन करना है। कोविड संक्रमण से शहरवासियों के साथ-साथ नगरायुक्त सफाई कर्मचारियों का तथा उनके परिवार का विशेष ध्यान रखते हैं। कार्य के दौरान सफाई कर्मचारियों को साबुन, सैनिटाइजेशन, मास्क, ग्लव्स उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनसे बात कर हाल-चाल जान उत्साहित करने का भी कार्य नगरायुक्त द्वारा किया जा रहा है तथा शहरवासियों से भी स्वास्थ्य कर्मचारियों का शहर को साफ रखने में सहयोग करने की अपील की गई है।