कोरोना प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत कराएं पालन: जिलाधिकारी

इंसीडेंट कमांडर को संपूर्ण व्यवस्थाएं एवं वैक्सीन की उपलब्ध कराने के निर्देश

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम में कोरोना संक्रमण को रोकने एवं संक्रमित मरीजों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कोरोना प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत पालन कराना सुनिश्चित कराएं। वैक्सीनेशन के संबंध में प्रॉपर रजिस्ट्रेशन करा कर स्लॉट बुक कर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन लगवाना सुनिश्चित कराएं। इसके लिए उन्होंने संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारियों तथा इंसीडेंट कमांडर को संपूर्ण व्यवस्थाएं एवं वैक्सीन की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि इसकी मॉनिटरिंग के लिए व्हाट्सएप ग्रुप पर दिन में तीन बार वैक्सीनेशन का स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर उस पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को लेकर निर्देशित किया गया कि वह पीएचसी, सीएचसी एवं हेल्थ वैलनेस सेंटर पर संपूर्ण तैयारियां कराना सुनिश्चित कराएं। जिसमें अधिक से अधिक टेस्टिंग, लक्षण युक्त लोगों को किट वितरण कराया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि इन सभी जगहों पर साफ-सफाई, चूने का छिड़काव एवं पुताई का कार्य 10 दिनों में अभियान चलाकर कराया जाए, जिसका प्रमाण पत्र भी लिया जाए। बैठक में उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार वैश्य को निर्देशित किया कि वह अपने स्तर से कोरोना टेस्टिंग, वैक्सीनेशन एवं सैनिटाइजेशन की मॉनिटरिंग अपने स्तर से करते रहें। जिलाधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाने के लिए 21 मई से वल्र्ड स्क्वायर मॉल में लोगों को ड्राइव थू्र प्रक्रिया के द्वारा उनकी गाड़ी में ही वैक्सीनेशन लगाई जाएगी। जिसके उपरांत वैक्सीनेटेड व्यक्ति आधे घंटे तक अपनी गाड़ी में ही निगरानी के तौर पर डॉक्टर के अवलोकन में रहेंगे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि संक्रमण की रोकथाम के लिए दवाइयों की उपलब्धता निरंतर बनी रहे एवं किसी भी प्रकार से दवाइयों की कालाबाजारी होने न पाए। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। डीएम ने बताया कि सभी मीडिया बंधुओं को मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जा सके इस उद्देश्य से जनपद में कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। बैठक में पत्रकारों और पत्रकारों के परिवारजनों को वैक्सीन लगवाने पर निर्णय लिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के. गुप्ता, कोविड नोडल अधिकारी डॉ. आर. के. गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।