टेबल टेनिस व शतरंज परिसर एवं दिवाली मेले का पार्षद ने किया उद्घाटन

गाजियाबाद। कौशांबी स्थित शिप्रा अजूर परिसर में गुरुवार को दिवाली मेले के दौरान क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल एवं पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल द्वारा स्कूनर और टेबल टेनिस व शतरंज परिसर एवं दिवाली मेले का उद्घाटन किया गया। परिसर के प्रमुख लोगों द्वारा पार्षद का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पार्षद द्वारा सभी को दीपावली की शुभकामनाएं और भगवान राम के आदर्श पर चलने की सलाह दी गई और कहा गया कि जो व्यक्ति आदर्शवादी होता है उसे मां लक्ष्मी का भी साथ मिलता है।

कुछ दिनों से प्रदूषण बढ़ गया है, हम सभी लोग उससे भी बच कर रहे। इस अवसर पर बच्चों द्वारा धार्मिक एवं सामाजिक मंचन किया गया। किस तरह से प्रदूषण से बचा जाए। इसके लिए एक नाटक द्वारा लोगों को समझाया गया। पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने कहा वायु प्रदूषण की गुणवत्ता बेहद खराब है, जिसके लिए बचाव बेहद जरुरी है। घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरुर करें और इस दिवाली पर पटाखे बिल्कुल भी न छोड़े। कार्यक्रम की उद्घोषिका सूची डोवल एवं साधना भटनागर द्वारा की गई। कार्यक्रम में सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर ललित भटनागर, डोवल, अरविंद माहेश्वरी, अतुल गुप्ता, एनके जैन, आसिफ, समाजसेवी अवधेश कटियार सहित काफी लोग उपस्थित रहे।