सेवा पखवाड़े के रूप में वैशाली में पार्षद ने रोपित किए पौधे

-पीएम मोदी ने पेश की मानवता की मिसाल: मनोज गोयल

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्म दिवस के अवसर को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है। इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम वार्ड-72 सेक्टर-1 वैशाली में किया गया। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने 10 फलदार पौधे रोपित किए।
भाजपा महानगर की तरफ से मुख्य अतिथि पूर्व महानगर मंत्री लेखराज माहौर रहे। सभी ने विस्तार से प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। कल गुजरात में एक एंबुलेंस को रास्ता देकर प्रधानमंत्री ने मानवता की मिसाल पेश की है। जिसकी सभी लोगों ने सराहना की।

प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के गांधीनगर में अफ्रीकी विकास बैंक की बैठक से वापस लौट रहे थे। उन्हें एक दूसरे कार्यक्रम में शामिल होना था। लेकिन कार्यक्रम में तय समय से देर हो जाने के बाद भी जब उन्हें पता चला कि उनके काफिले के कारण एक एंबुलेंस रुका हुआ है तो उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से अपने काफिले को किनारे करने को कहा और एंबुलेंस को आगे जाने का रास्ता दिया। मनोज गोयल ने कहा प्रधानमंत्री ने जिस तरह मानवता का परिचय दिया है। इससे आमजन को सीख मिलती है कि जरुरतमंदों की मदद करना ही मानवता का असली धर्म है।

कभी भी इस तरह आपकों कोई मेडिकल वैन फंसी हुई दिखाई दे तो उसे रास्ता जरुर दे और उस वैन को जाम से बाहर निकालने में मदद करें। इस मौके पर समाजसेवी सुभाष शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटिहार, केएल, शिव शंकर उपाध्याय, नरेंद्र वर्मा, एसएल मिश्रा, अशोक वर्मा, सूरज प्रकाश तिवारी, विमला भट्ट, प्रवीण महेश्वरी, श्याम सुंदर सिंह, श्रीनाथ नौटियाल, दुष्यंत गौतम, रवि प्रकाश, कैलाश गोयल, नरेंद्र कुमार चौहान, सुरेश पारेसवरी, विमला चौधरी, ममता खन्ना सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।